नीतीश कुमार के राज में महिला विधायक भी सुरक्षित नहीं, शख्स ने सरेआम की छेड़छाड़
Bihar Crime: बिहार के वैशाली जिले से एक महिला विधायक के साथ सरेआम हुई छेड़खानी ने नीतीश कुमार के सुशासन की पोल खोल दी है। जिले के राजापाकर के भलुई में कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंची हुईं थीं।;
Bihar Crime: बिहार में लगातार क्राइम बढ़ रहा है और इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार भी विपक्षियों के निशाने पर हैं। बिहार में महिलाओं से छेड़छाड़, महिलाओं पर अत्याचार की बढ़ती घटनाओं समेत अन्य क्रमिल वारदातों से आम जनता तो पूरी तरह से परेशान है ही। लेकिन अब बिहार में महिला विधायक भी सुरक्षित नहीं हैं। वैशाली जिले से आए एक ताजा मामले ने नीतीश कुमार के सुशासन के दावों की पोल खोल दी है। जिले राजापाकर के भलुई में कांग्रेस महिला विधायक प्रतिमा कुमारी के साथ एक कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने सरेआम अश्लील हरकतें कीं। इस हरकत से तमतमाई विधायक ने भी आरोपी युवक को सरेआम थप्पड़ दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय महिला विधायक प्रतिमा कुमारी वैशाली जिले के राजापाकर के भलुई में फैंसी क्रिकेट मैच आयोजन में भागीदारी निभाने के लिए पहुंची हुईं थी। इस दौरान मंच पर प्रतिमा कुमारी के साथ महुआ के विधायक मुकेश रोशन समेत क्षेत्र के अन्य जाने पहचाने लोग भी मौजूद थे। पीड़ित महिला विधायक के बताए अनुसार एक शख्स लगातार उन्हें अश्लील इशारे कर रहा था। पीड़िता ने कहा कि वो शख्स बार-बार इस हरकत दोहरा रहा था। इसके बाद उन्होंने उस शख्स से अपनी नजरें हटा लीं। इसके बाद तो उस शख्स ने हद ही पार कर दी और वह शख्स मंच पर ही चढ़ गया। जहां शख्स ने विधायक के साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया। इसके बाद विधायक को उस शख्स की हरकतें सहन करनी मुश्किल हो गईं। वहीं नाराज विधायक ने मंच से नीचे पहुंचकर आरोपी शख्स को करारा तप्पड़ जड़ दिया। यह पूरा मामला बीती 30 जनवरी का बताया जा रहा है।
मामले पर विधायक प्रतिमा कुमारी का कहाना है कि वो विधायक से पहले एक महिला भी हैं। मैंने उस शख्स को थप्पड़ जड़कर यह जताने का प्रयास किया है कि तमीज व हद में रहना सीख ले। किसी बात को सहन करने की भी एक लिमिट होती है। उन्होंने कहा कि लिमिट पार करोगे तो कानों में थप्पड़ की गूंज ऐसे ही सुनाई देती रहेगी।
इस थप्पड़ मामले का विरोध स्थानीय कुछ लोगों ने विधायक के पास फोन करके जाहिर किया। इस दौरान विधायक से लोगों ने कहा कि आपको विधायक हमने इसलिए नहीं बनाया है कि हम आप से थप्पड़ खाएं। अश्लील हरकतें करने वाले शख्स को स्थानीय लोगों ने मंद बुद्धि युवक करार दिया। विधायक प्रतिमा कुमारी ने लोगों की इस बात पर भी नाजराजगी जाहिर की है। विधायक ने कहा कि आरोपी को मंदबुद्धि कहकर मामले पर पर्दा डालने का प्रयास किया गया है। आरोपी शख्स चार बच्चों का पिता भी बताया गया है। वहीं ये बात भी सामने आ रही है कि विधायक इस मामले की शिकायत एसपी से मिलकर करेंगी। विधायक ने कहा कि इस शख्स की हरकतें महिलाओं के प्रति अच्छी सोच को नहीं दर्शाती हैं।