भक्त चरण दास ने बिहार में महागठबंधन के खात्मे का किया ऐलान, पप्पू यादव को लेकर आई बड़ी खबर

बिहार में महागठबंधन में टूट गया है। इस बात का ऐलान स्वयं बिहार के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने किया है। वहीं बिहार विधानसभा उपचुनाव में पप्पू यादव ने कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही है।;

Update: 2021-10-22 10:36 GMT

बिहार के राजनीतिक (Bihar Politics ) गलियारों से बड़ी खबर सामने आई है। वैसे तो महागठबंधन (Mahagathbandhan) में टूट की अफवाहें पहले से चल रही थीं। इस सब के बीच बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने स्वयं घोषणा की है कि बिहार में कांग्रेस (Congress) अब महागठबंधन का हिस्सा नहीं है। भवष्यि में संसदीय चुनाव भी बिहार में सभी 40 सीटों पर कांग्रेस अकेली चुनाव में उतरेगी। वहीं स्थानीय पत्रकारों से बात करते वक्त भक्त चरण दास ने कहा कि वो अपनी बात पर डटे रहेंगे। बिहार में महागठबंधन आज से समाप्त हो गया। बिहार की राजनीति के लिए ये बड़ी खबर मानी जा रही है। क्योंकि बिहार में कांग्रेस और राजद (RJD) लगभग तीन दशक से एक दूसरे के साथ चले आ रहे थे। वैसे एक या दो ऐसे अवसर भी आए कि राजद और कांग्रेस के रास्ते अलग हो गए थे। इस सबके बीच जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने भी उपचुनाव में कांग्रेस का साथ देने की कही है। वहीं भक्त चरण दास ने बताया कि पप्पू यादव के समर्थन से कांग्रेस को उपचुनाव में चुनाव में मजबूती मिलेगी। बिहार की राजधानी पटना (Patna) में भक्त चरण दास और पप्पू यादव के बीच मुलाकात हुई है। इसी मुलाकात के बाद ये तमाम बातें सामने आई हैं। ऐसी भी अटकलें हैं कि पप्पू यादव की पार्टी जाप का जल्द कांग्रेस में विलय हो जाएगा। बिहार में दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में पप्पू यादव कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन करते हुए दिखाई देंगे।

इससे पूर्व कांग्रेस युवा नेता कन्हैया कुमार व हार्दिक के बिहार दौरे पर आने के बीच पटना पहुंचते ही प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने बड़ा बयान दिया, जिसमें भक्त चरण दास ने कहा कि महागठबंधन के टूट जाने का महज औपचारिक ऐलान करना बाकी है। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते वक्त हुए भक्त चरण दास ने कहा कि हम अच्छे से चुनाव लड़ रहे हैं व पूरी शक्ति से लड़ेंगे। भक्त चरण दास ने बताया कि कांग्रेस 2024 के संसदीय चुनाव में भी बिहार की तमाम 40 संसदीय सीटों पर अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेगी। भक्त चरण दास ने स्पष्ट कहा कि सहयोगी राजद ने महागठबंधन धर्म का नहीं निभाया है। इसलिए वो उपचुनाव में पूरी शक्ति से लड़ रहे हैं। पार्टी के तमाम नेता बिहार पहुंच गए है व अच्छे से चुनाव प्रचार -प्रसार कर रहे हैं।

आपको बता दें कि बिहार में तारापुर व कुशेश्वरस्थान दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने जा रहे हैं। लेकिन बिहार में उपचुनावों से पूर्व ही महागठबंधन की एकजुटता भंग हो गई है। यहां पहले राजद ने दोनों सीटों सेे अपने प्रत्याशी उतारे। फिर कांग्रेस ने भी दोनों सीटों के लिए अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं।

Tags:    

Similar News