कोरोना मरीज ने एम्स की पांचवीं मंजिल से लगाई छलांग, मौत

बिहार राजधानी पटना एम्स से एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पटना एम्स में इलाज करा रहे कोरोना संक्रमित ने बिल्डिंग से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है।;

Update: 2021-05-27 07:19 GMT

पटना एम्स से सामने आई एक घटना ने प्रशासन पर बड़ा सलाव उठा दिया है। यानि कि यहां कोरोना का इलाज करा रहे एक मरीज ने पटना एम्स की बिल्डिंग से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। आपको बता दें पटना में ये इस तरह की चौथी घटना है। इससे पटना एम्स प्रशासन पर सवाल उठना लाजमी है।

जानकारी के अनुसार बिहार की राजधानी पटना में स्थित एम्स के पांचवीं मंजिल से बुधवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज ने छलांग लगा दी। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। 57 वर्षीय मृतक रामचंद्र साह बेगूसराय जिले के केंगरा थाने क्षेत्र के चिरतौला गांव के रहने वाले थे। वो बेंगलुरू के एक राइस मिल में लेबर कॉन्ट्रेक्टर थे। वो बीती दो मई को बेंगलुरू से बिहार लौटे थे।

रामचंद्र साह को कोरोना संक्रमित होने पर 18 मई को पटना एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। पटना एम्स की पांचवीं मंजिल से जैसे ही रामचंद्र साह को लोगों ने छलांग लगाते हुए देखा। तुरंत अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। आईपीडी बिल्डिंग के पांचवें तल्ले के खिड़की से पीछे जाकर साह ने छलांग लगाई थी।

अस्पताल प्रबंधक और फुलवारीशरीफ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच-पड़ताल की। फुलवारीशरीफ थाना अध्यक्ष ने कहा कि इस घटना में वर्तमान यूडी के केस दर्ज की जायेगा। बता दें कि पटना एम्स में इस तरह से यह चौथी आत्महत्या की घटना है।

Tags:    

Similar News