गोपालगंज में तेजी से ऑक्सीजन लेवल गिरने से दो मरीजों ने तोड़ा दम, कोरोना संक्रमण का गहराया शक
बिहार में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपीलों के बीच गोपालगंज में अचानक ऑक्सीजन लेवल गिरने से दो लोगों ने दम तोड़ दिया। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं शक जताया जा रहा है कि ये मौतें कोरोना वायरस की वजह से तो नहीं हुई हैं?;
बिहार (Bihar) के गोपालगंज सदर अस्पताल (Gopalganj Sadar Hospital) में तेजी से ऑक्सीजन लेवल गिर जाने (fall in oxygen level) की वजह से रविवार को दो लोगों की मौत (Death) हो गई। इन दोनों मरीजों की मौत उपचार के दौरान गोपालगंज सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में हुई। वहीं अस्पताल में 4 नए मरीज भी भर्ती किए गए हैं। मृतक मरीजों में कोरोना संक्रमण जैसे सिम्टम्स (Symptoms like corona infection) दिखाई दिए थे। लेकिन किसी भी मरीज की कोरोना जांच (corona test) नहीं की गई थी। मृतक मरीजों में सदर प्रखंड स्थित फतहां गांव निवासी स्व. योगी शर्मा के बेटे चंद्रमा शर्मा और मांझा प्रखंड स्थित सुरवनिया निवासी मोहर्रम अंसारी की पत्नी नगमा खातुन शामिल हैं। इन दोनों की उम्र 55 साल और 60 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
सदर अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, स्वास्थ्य बिगड़ने पर महिला को रविवार सुबह में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। साथ ही महिला मरीज का ऑक्सीजन लेवल काफी तेजी से गिर रहा था। यहां से महिला को बेहतर उपचार के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन महिला मरीज ने गोरखपुर जाने के दौरान बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। एंबुलेंस के साथ ही परिवार वाले महिला के शव को लेकर गोपालगंज सदर अस्पताल लौट आए। यहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे मरीज चंद्रमा शर्मा की उपचार के दौरान गोपालगंज सदर अस्पताल में ही मौत हो गई। रविवार को दोनों मरीजों की मौत होने के बाद दोनों के परिवार वालों के बीच चीख-पुकार मच गई।
आपको बता दें कोरोना वायरस की दूसरी लहर में इस तरह के केस लगातार सामने आए थे। इन स्थितियों के बीच डॉक्टरों भी चिंतित हैं। स्वास्थ्य विभाग के फिजिशियन डॉ सनाउल मुस्तफा ने कहा कि अस्पताल में वर्तमान में ऑक्सीजन लेवल गिरने व फेफड़ों में संक्रमण से पीड़ित रोगी ज्यादा आ रहे हैं। वायरस के कारण सांस लेने में परेशानी हो रही है। उपचार देर से प्ररारंभ होने के कारण संक्रमण पूरे शरीर में फैल जा रहा है। जिसके कारण रोगी की मौत हो जाती है।