पटना एयरपोर्ट पर दो दर्जन से ज्यादा कर्मचारी हुए संक्रमित, विमानों की आवाजाही भी हुई प्रभावित

बिहार के पटना जिले में सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आ रहे हैं। वहीं पटना एयरपोर्ट का भी कुछ ऐसा ही हाल है। बिहार की सरकारी ऑफिसों में भी नए कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं।;

Update: 2021-05-09 14:32 GMT

बिहार (Bihar) में कोरोना संक्रमित मरीज (Corona infected patient) का तेजी से बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। बिहार के अकेले जिले पटना (Patna) की बात करें तो सबसे ज्यादा कोरोना मरीज (Corona patient) यहीं पर हैं। बिहार के सरकारी ऑफिसों में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़ रहे हैं। बिहार में पुलिस (Bihar Police) विभाग भी कोरोना की चपेट से अछूता नहीं है। वहीं अब पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर भी दो दर्जन से ज्यादा कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से कुछ कर्मचारी ठीक भी हुए हैं। लेकिन अभी भी पटना एयरपोर्ट के कई कर्मचारी कोरोना से प्रभावित है और कई कर्मी आईसोलेशन में हैं।

जानकारी के अनुसार पटना एयरपोर्ट के पावरहाउस में भी 5 कर्मचारी, AC प्लांट में भी पांच कमर्चारी कोरोना संक्रमित हैं। इसके अलावा पटना एयरपोर्ट पर विमान कम्पनी इंडिगो के 3 कर्मचारी और गो एयर के 2 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हैं। अब एयरपोर्ट के कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिजन भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। पटना एयरपोर्ट ऑथोरिटी के प्रभाकर कुमार की पत्नी ज्योति पाठक भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। गो एयर के इंदु भूषण और विशाल त्रिपाठी, इंडिगो के अतुल कुमार और ओमप्रकाश कुमार, पावर हाउस कर्मचारी अखलाख अहमद, इंडियन ऑयल के शुभम कुमार कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

दर्जनों कर्मचारियों के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की वजह से पटना एयरपोर्ट पर कामकाज भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। जहां कर्मचारियों के कमी की वहज से पटना एयरपोर्ट पर ग्राउंड वर्क में कमी आई है। इसके अलावा विमान कपंनियों के कर्मचारियों की कमी के चलते विमानों की आवाजाही भी प्रभावित हुईं है। बीते दो से तीन दिनों में विमानों की आवाजाही कम हुई है। जानकारी के अनुसार 8 मई को 4 विमानों को रद्द करना पड़ा है। यह भी बात सामने आई है कि पटना एयरपोर्ट पर कोरोना संक्रमण को लेकर कोई विशेष सावधानी भी नहीं बरती जाती है। पटना एयरपोर्ट निकलने के दौरान तो सामाजिक दूरी का कतई भी ध्यान नहीं रखा जाता है। 

Tags:    

Similar News