बिहार में कोरोना की कुछ धीमी हुई रफ्तार, कल के मुकाबले सूबे में कम दर्ज हुये 800 नये केस

बिहार में सोमवार को कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ धीमी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार लगातार दो दिनों से सूबे में कोरोना वायरस के मामलों में कमी दर्ज हो रही है। जानकारी है कि सोमवार को सूबे में कल के मुकाबले करीब 800 कोरोना संक्रमित कम मिले हैं। वहीं पटना, बेगूसराय में भी कल की तुलना में कम केस आये हैं। वैसे आज सूबे 3021 नये मामले सामने आये, जिससे अब राज्य में कुल मरीजों की संख्या 82741 हो गई है।;

Update: 2020-08-10 13:27 GMT

बिहार स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार सोमवार को सूबे में 3021 नये कोरोना संक्रमण के मामले आये हैं। जोकि कल सूबे में दर्ज हुये 3934 मामलों की तुलना में 787 कोरोना संक्रमितों के मामले कम हैं। इससे पहले शनिवार को सूबे में 3992 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। बताया जाता है कि सोमवार को 3021 नये कोरोना संक्रमित मिलने से बिहार कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 82741 पर जा पहुंची है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटों में 2824 मरीज भी कोरोना वायरस को हराकर स्वस्थ हुये हैं। अब राज्य में स्वस्थ्य मरीजों का आंकड़ा 54139 पर पहुंच गया है। वहीं सूबे में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 28,151 है।


पटना में भी सोमवार को कम मिले कोरोना संक्रमित मरीज

राहत की बात ये है कि बिहार की राजधानी पटना और बेगूसराय समेत कई जिलों में नये संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी दर्ज हुई है। जानकारी के अनुसार पटना में कल 781 कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आये थे। वहीं सोमवार को 402 नये केस सामने आये हैं। जोकि रविवार के आंकड़ों के मुकाबले में 379 मामले कम दर्ज हुये हैं। वहीं बेगूसराय जिले में रविवार को 244 मामले सामने आये थे। लेकिन सोमवार को जिले में 171 मामले ही सामने आये हैं। इसके अलावा बिहार के अन्य जिलों में भी कल के मुकाबले कोरोना संक्रमितों के मामलों में कमी दर्ज हुई है।

सोमवार को बिहार के करीब 09 जिलों ने 100 से अधिक आये कोरोना संक्रमण के मामले

बिहार के जिला अररिया में 36, औरंगाबाद में 45, अरवल में 24, बांका में 39, बेगूसराय में 171, भागलपुर में 74, भोजपुर में 83, बक्सर में 169, पूर्व चंपारण में 141, पश्चिम चंपारण में 108, दरभंगा में 45, गया में 92, गोपालगंज में 64, जमुई में 17, जहांनाबाद में 97, कैमूर (भबुआ) में 21, कटिहार में 14, खगिड़या में 66, किशनगंज में 54, लखीसराय में 14, मधेपुरा में 25, मधुबनी में 61, मुंगेर में 64, मुजफ्फरपुर में 114, नालंदा में 93, नवादा में 18, पटना में 402, पूर्णियां में 67, रोतास में 87, सहरहसा में 96, समस्तीपुर में 116, सारण (छपरा) में 113, शेखपुरा में 70, शिवहर में 19, सीतामढ़ी में 26, सिवान में 56, सुपौल में 67, वैशाली (हाजीपुर) में 149 नये कोरोना संक्रमण के मामले सामन आये हैं। 




Tags:    

Similar News