Bihar Coronavirus: बिहार की राजधानी पटना में आज 5 लोगों की कोरोना की वजह से हुई मौत, जानें चौंकाने वाले ये ताजा आंकड़े
Coronavirus: बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस जमकर कहर बरपा रहा है। जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटों में जहां बिहार में कुल कोरोना वायरस की वजह से 6 लोगों की मौत हुई है। वहीं अकेले पटना में कोरोना ने 5 लोगों की जान ले ली।;
Coronavirus: कोरोना वायरस पटना समेत पूरे बिहार में अपना कहर बरपाता हुआ नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण ने 6 लोगों को अपना शिकार बना लिया है। बिहार राज्य में सबसे ज्यादा पटना जिला कोरोना महामारी की चपेट में है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में जहां 24 घंटों में कुल 6 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है। वहीं सिर्फ अकेले पटना जिले में कोरोना महामारी ने 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। बताया जाता है कि बिहार में कोरोना वायरस अब तक कुल 1,233 लोगों को अपना शिकार बना चुका है।
इसके अलावा पटना में प्रतिदिन रिपोर्ट होने वाले कोरोना मामलों की संख्या में बिहार के अन्य जिलों से कहीं आगे है। स्वास्थय विभाग के अनुसार बिहार में बीते 24 घंटों में कुल 653 नये कोरोना मामले सामने आये हैं। वहीं पटना में बीते 24 घंटों में 194 नये कोरोना मामले दर्ज हुये हैं। वहीं बिहार में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 31 हजार 697 पर जा पहुंची है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में अब कुल एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 5,016 बताई जाती है।
सूबे में 746 मरीज हुये स्वस्थ: मंगल पाण्डेय
वहीं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा नेता मंगल पाण्डेय ने भी ट्वीट कर बिहार में कोरोना का रिकवरी दर अच्छे होने का दावा किया है। मंगल पाण्डये ने बताया कि बिहार में विगत 24 घंटे में 746 मरीज कोरोना संक्रमण से स्वस्थ भी हुये हैं। उन्होंने बताया कि सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 25 हजार 447 पर पहुंच गया है। वहीं उन्होंने बिहार में रिकवरी दर 97.30 प्रतिशत होने का दावा किया है। अन्य ट्वीट के माध्यम से मंगल पाण्डये ने बताया कि बिहार में कोरोना जांच का आंकड़ा 1 करोड़ 38 लाख से ज्यादा पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 27 हजार 704 जांच की गई। बिहार में अभी तक कुल 1 करोड़ 38 लाख 71 हजार 236 जांच की जा चुकी हैं।