Coronavirus : सार्वजनिक जगहों पर नहीं होगी जुमे की नमाज और रामनवमी जुलूस
बिहार के पटना में कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है। इसी के तहत सार्वजनिक जगहों पर रामनवमी, छठ पूजा, जुमे की नमाज अदा नहीं होगी। यह आदेश डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की ओर से जारी किया गया है।;
पटना (Patna) में कोरोना वायरस (Corona virus) लगातार तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को पटना में 1483 नए कोरोना संक्रमित (Corona infected) मरीज मिले। इस बात को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक जगहों (Public places) पर छठ पूजा, रामनवमी (Chhath Puja, Ram Navami) और जुमे की नमाज (Namaz) का आयोजन नहीं होगा। यह आदेश पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा की तरफ से बुधवार को जारी किया गया। डीएम ने इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के लिए भी अधिकारियों से कहा है। इससे पहले बुधवार को पटना डीएम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की।
आदेश के अनुसार पटना डीएम ने सार्वजनिक स्थलों पर लोगों से भीड़ नहीं लगाने और सुरक्षित अपने घरों में ही पूजा करने के लिए कहा है। जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। डीएम ने बताया कि सरकारी निर्देश के अनुरूप अभी सार्वजनिक स्थलों पर हर तरह के आयोजन पर रोक है। इसके अलावा सभी धार्मिक स्थल आमजनों के लिए बंद हैं।
पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा, रामनवमी और जुमे की नमाज के आयोजन पर रोक का सफल एवं प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। इसके अलावा डीएम ने सभी हितधारकों यथा पूजा समिति के सदस्यों, वार्ड पार्षदों जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने और लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर रामनवमी, छठ पूजा, जुमे की नमाज अदा नहीं करना है। डीएम ने अधिकारियो से कहा कि रामनवमी पर जुलूस नहीं निकाले जाएंगे। सार्वजनिक स्थल पर रामनवमी पूजा आयोजित नहीं होगी। वहीं जुमे की नमाज सार्वजनिक स्थल-मस्जिद में अदा नहीं करनी है। बल्कि जुमे की नमाज अपने घरों में ही अदा करें।
डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सभी एसडीओ और डीएसपी को जगह-जगह पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती करने को कहा है। डीएम की ओर से कोरोना को लेकर सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने-अपने अंचल में वार्ड पार्षदों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया है।