Coronavirus: बिहार में आज हुई पांच मौतें, वहीं 698 नये मामले सामने आये
Coronavirus: बिहार में आज कोरोना संक्रमण के 698 नये मामले सामने आये। वहीं कोरोना की वजह से 5 और लोगों की मौत हो गई। बिहार में अब कुल मौतों आंकड़ा 1248 पर जा पहुंचा है।;
Coronavirus: बिहार में कोरोना वायरस लगातार अपना कहर बरपा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटों में बिहार में कोरोना संक्रमण की वजह से 5 और लोगों की मौतें हो गई हैं। इस आधार पर बिहार में कोरोना वायरस की वजह होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 1248 पर जा पहुंची है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में एक बार फिर से प्रतिदिन समाने आने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से इजाफा होना शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक बिहार में बीते 24 घंटों में 698 नये लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसके आधार पर बिहार में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2 लाख 33 हजार 840 पर जा पहुंची है। वहीं बिहार वर्तमान में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 5545 बताई जाती है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.09 है। वहीं बिहार आज 654 कोरोना महामारी से स्वस्थ भी हुये हैं। इस आधार पर बिहार में कोरोना वायरस से कुल ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 27 हजार 046 मरीज पर पहुंच गया है। इसके अलावा बिहार में पिछले 24 घंटे में कुल 1 लाख 36 हजार 359 लोगों की कोरोना वायरस के संबंध में जांच भी हुई। वहीं बिहार में अब तक कुल 1 करोड़ 42 लाख 75 हजार 274 लोगों की कोरोना वायरस को लेकर जांच भी की जा चुकी है।
पटना में बीते 24 घंटों में 180 नये मामले सामने आये
दूसरी ओर बिहार राजधानी पटना में तेजी से प्रतिदिन मिलने वाले नये कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या के बढ़ने का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में 180 नये कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं। पटना में अब कुल कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 41511 पर जा पहुंची है। वहीं पटना इस समय 1776 कोरोना एक्टिव मामले बताये जाते हैं। इसके अलावा पटना में 39415 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा पटना में 320 लोगों कोरोना संक्रमण से बचाया नहीं जा सका है।