बिहार: पुलिस पहुंची तो सिलेंडर के नीचे और पानी की टंकी से निकलने लगी शराब, बहू ने जो किया....
बिहार के गोपालगंज में बहू ने सास के खिलाफ शराब बंदी को लेकर ऐसा कदम उठाया कि लोग भी हैरान रह गए। बहू शराब बंदी के खिलाफ है, जबकि सास शराब के धंधे में लिप्त थी। सास के खिलाफ बहू ने पुलिस बुलाकर उसे पकड़वा दिया।;
बिहार (Bihar) के गोपालगंज में बहू ने सास के खिलाफ शराब बंदी को लेकर ऐसा कदम उठाया कि लोग भी हैरान रह गए। बहू शराब बंदी के खिलाफ है, जबकि सास शराब के धंधे में लिप्त थी। सास के खिलाफ बहू ने पुलिस बुलाकर उसे पकड़वा दिया। बताया गया है कि सास ने कई माह से घर में मिनी शराब की कंपनी खोल रखी थी। बहू की कप्लेंट पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, बिहार में शराब बंदी है। उसके बाद भी लोग शराब के कारोबार में लिप्त है। एक ऐसी बहू ने सास के खिलाफ शराब को लेकर कठोर कदम उठाया। बहू के फोन पर पहुंची पुलिस ने तलाशी ली तो घर से भारी मात्रा में शराब निकली। सास शराब में लिप्त मिली और उसने देसी शराब की भट्टी बनाई हुई थी। यहां तक की पुलिस भी शराब की भट्टी तक नहीं पहुंच पाई, लेकिन बहू ने पोल खोलकर रख दी तो सास पकड़ी गई। यह घटना गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना एरिया के फुलवरिया गांव का है। शौचालय और रसोई से शराब निकलने के बाद पुलिस ने उसे ध्वस्त करा दिया है।
रसोई में सास ने शराब की कंपनी खोली हुई थी। पुलिस ने मौके से गैस चूल्हा, शराब बनाने वाले उपकरण आदि बरामद किए है। एसपी आनंद कुमार का कहना है कि मौके से 52 लीटर देसी शराब बरामद की गई है। इसके अलावा 42 लीटर कच्ची शराब, नौसादर आदि बरामद किए गए है। पुलिस ने शारदा देवी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है। शारदा देवी को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।