भ्रष्टाचार का आरोप लगने पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर ने दिया ये जबाव, तेजस्वी ने CM को दी चेतावनी
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर नल जल योजना में अपने परिजनों को ठेका दिलवाने का आरोप लगे हैं। वहीं तारकिशोर प्रसाद ने खुद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब दिया है। वैसे नल जल योजना सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है।;
हर घर नल का जल योजना (Har Ghar Nal Ka Jal Yojana) में बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Bihar Deputy CM Tarkishore Prasad) पर भ्रष्टाचार करने का आरोप (allegation of corruption) लगा है। वहीं इन आरोपों पर प्रेस रिलिज जारी कर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने खुद जवाब दिया है। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि योजना की कामयाबी से भयभीत होकर विपक्ष अनर्गल बयानबाजी कर रहा है। जिस कंपनी को ठेका दिए जाने की बातें कही गई हैं। उन प्रतिष्ठानों व कंपनियों में उनके परिवार या ससुराल पक्ष से कोई व्यक्ति जुड़ा हुआ नहीं है। उन्होंने बताया कि कटिहार जिला के चार वार्ड में केवल चार योजना उनके परिवार की सदस्य पूजा कुमारी द्वारा की गई हैं। वे भी ठेके सरकार के तय नियम अनुसार पीडब्ल्यूडी कोड निविदा प्रक्रिया एवं नियमों के आधार पर 2019 में जारी हुए थे। उन इलाकों में जलापूर्ति भी हो रही है। तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि ये तमाम काम उनके डिप्टी सीएम बनने से पूर्व ही पूर्ण हो चुके थे। उन्होंने कहा कि इस वजह से उनके खिलाफ ये आरोप गलत लगाए गए हैं। साथ ही उन्होंने डिप्टी सीएम के पर पर रहते हुए अपने प्रभाव का गलत प्रयोग नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि राजद पर 5 करोड़ लेकर टिकट नहीं देने के केस में अदालत के फैसले के बाद दर्ज हुए मामले से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश में ऐसा किया जा रहा है। आपको बता दें कि नल जल योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। साथ ही इसी योजना में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के ऊपर अपने साले, बहू और रिश्तेदारों ठेका दिलाने का आरोप लगा है।
तेजस्वी यादव ने लगाए ये आरोप
वहीं इस मसले पर राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) द्वारा सीएम नीतीश कुमार पर ही सवाल उठाए गए हैं। तेजस्वी ने गुरुवार को प्रेस वार्ता करके नीतीश कुमार को डरपोक सीएम भी कह दिया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि सीएम नीतीश में दम नहीं है कि वह भाजपा के खिलाफ एक्शन लें। राजद नेता ने ये भी कहा कि नीतीश कुमार पूर्ण रूप से थक चुके हैं। साथ वो अपराध, भ्रष्टाचार व कम्युनलिज्म से समझौता करने को तैयार हैं। तेजस्वी ने ये भी कहा कि केवल तारकिशोर प्रसाद ही नहीं, बल्कि जदयू के नेताओं व उनके रिश्तेदारों को नल जल योजना के तहत फायदा पहुंचाया गया है। तेजस्वी ने कहा कि व्यापार करना करना गलत बात नहीं है, पर भ्रष्टाचार करना ही इनका व्यापार है। यदि विपक्ष दल होता तो अबतक सीबीआई व ईडी पहुंच गई होती।