कुशवाहा ने किया साफ, UP विस चुनाव में भाजपा से इतनी सीटें चाहती है JDU, बात ना बनने पर उठाएंगे ये कदम

जदयू यूपी में बीजेपी के साथ गठबंधन के लिए परेशान है। साथ ही जदयू ने यह खुलासा भी कर दिया है कि बीजेपी से उसे यूपी में इतनी सीटें चाहिए। ये बातें जदयू नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने कही हैं। आगामी यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम बातें सामने रखी हैं।;

Update: 2021-09-29 13:15 GMT

जदयू (JDU) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने मीडिया कर्मियों से बात करते वक्त ये स्पष्ट कर दिया है कि यूपी विधानसभा चुनावों (UP assembly election) को लेकर बीजेपी (BJP) के साथ तालमेल करने को लेकर जदयू की बातचीत चल रही है। जदयू को यूपी में बीजेपी के साथ गठबंधन में कितनी विस सीटों पर चुनाव लड़ना इच्छा रखती है। यह खुलासा उपेंद्र कुशवाहा ने किया है। साथ ही उपेन्द्र कुशवाहा ने बताया है कि उनकी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी दर्जा हासिल कर ले, इसलिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं। इस स्थिति में जदयू का प्रयास होगा कि यूपी में उसके 13 प्रत्याशी चुनाव जीत जाएं। क्योंकि यूपी में जदयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिले, इसके लिए 13 पत्याशियों का जीतना आवश्यक है। इससे पता चलता है कि जदयू इन सीटों से अधिक सीटों पर ही चुनाव लड़ने की दावेदारी ठोकेगी।

उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि यदि गठबंधन नहीं हुआ तो तो यूपी में जदयू अकेले चुनाव मैदान में जाएगी। कुशवाहा ने कहा कि अभी गठबंधन को लेकर बातचीत होनी शेष है। निर्णय का इंतजार है। फिर जदयू हर स्थिति के लिए तैयार है। कुशवाहा का मानते हैं कि भाजपा से जदयू का गठबंधन हो गया तो हमारे प्रत्याशियों की जीतने की संभावना प्रबल हो जाएंगी। साथ ही कहा कि यूपी में भाजपा को भी हमारे साथ गठबंधन का लाभ भी मिलेगा।

कुशवाहा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अब कांग्रेस की देश में ऐसी स्थिति नहीं है कि वो बीजेपी को टक्कर दे पाए। भविष्य में जो भी चुनाव होंगे, उसमें एनडीए जीत हासिल करेगी। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि चाहे कांग्रेस कन्हैया कुमार को पार्टी में ले या किसी और को वो अपना कुनबा ही संभाल पा रही है तो बीजेपी से कैसे टक्कर लेगी।

Tags:    

Similar News