पीएम नरेंद्र मोदी हो रहे होंगे शर्मिंदा, क्योंकि राजद को बिहार की जनता ने अपनी पहली पसंद बनाया: डॉ नवल किशोर
Bihar Elections Results 2020: डॉ. नवल किशोर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी शर्मिंदगी महसूस कर रहे होंगे। क्योंकि उन्होंने जिस दल के नेता तेजस्वी यादव को 'जंगलराज का युवराज' बोला था। बिहार में उसी राजद को जनता ने अपनी पहली पसंद बनाया है।;
Bihar Elections Results 2020: बिहार में विधानसभा चुनावों के परिणाम घोषित हो चुके हैं। चुनाव आयोग की ओर से भी विधानसभा के लिये निर्वाचित सदस्यों की सूची राज्यपाल को सौंप दी गई है। बिहार में बहुमत प्राप्त करने वाला दल एनडीए अपनी सरकार बनाने की कवायद में जुटा नजर आ रहा है। दूसरी ओर विपक्षी दल चुनाव परिणामों को लेकर तीखी टिप्पणियां कर एनडीए को घेरते हुये नजर आ रहे हैं।
इस कड़ी में गुरुवार को राजद प्रवक्ता डॉ. नवल किशोर ने ट्वीट के माध्यम से एक के बाद एक टिप्पणी कर पीएम नरेंद्र मोदी और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के खिलाफ निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि बिहार विधानसभा के चुनावों को लेकर सामने आये परिणामों एवं जनादेश से एक और स्पष्ट संदेश निकलकर सामने आया है। उन्होंने कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने चुनावी संबोधन में जिन्हें यानि कि तेजस्वी यादव को 'जंगलराज का युवराज' कहा था। उनके दल राष्ट्रीय जनता दल 'राजद' को बिहार की जनता ने पहली पसंद बनाकर पीएम नरेंद्र मोदी को एक करारा जवाब दिया। उम्मीद है कि वो अपने बयान पर शर्मिंदगी महसूस कर रहे होंगे।
नीतीश कुमार को जनता ने किश दंडित: डॉ नवल किशोर
डॉ नवल किशोर ने अन्य ट्वीट के माध्यम से जदयू अध्यक्ष एवं बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार पर भी करारा वार किया है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा के चुनाव परिणाम एवं जनादेश में से एक और स्पष्ट संदेश दिखाई देता है। डॉ नवल किशोर ने कहा कि चेहरा, छवि, शुचिता, विकास व सुशासन पर राजनीति करने वाले नीतीश कुमार की गंदी व भद्दी जुबान चर्चित रही। इसलिए जनता ने नीतीश कुमार को तीसरे पायदान ढ़केलकर दंडित किया।
तेजस्वी यादव रहे नंबर वन: राजद
डॉ नवल किशोर ने अन्य ट्वीट में राजद एवं महागठबंधन नेता तेजस्वी यादव की सराहना की है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों के जनादेश से स्पष्ट संदेश है। जनसरोकार के मुद्दों को चुनावी विमर्श के केंद्र में रखने वाले दल राजद और महागठबंधन के चेहरे तेजस्वी यादव को मतदाताओं ने नम्बर वन माना। डॉ नवल किशोर ने कहा कि भारतीय राजनीति में यह महत्वपूर्ण परिवर्तन है।