सस्पेंड डीएसपी तनवीर के बेतिया ठिकानों पर ईओयू ने मारी रेड, पैतृक आवास में चल रही गहन छानबीन

बिहार में भ्रष्टाचारियों पर छापेमारी कार्रवाई का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी है। बालू माफियाओं से सांठगांठ के आरोप में निलंबित डीएसपी तनवीर अहमद के ठिकानों पर ईओयू की छापेमारी चल रही है। ईओयू की यह रेड तनवीर अहमद के बेतिया स्थित ठिकानों पर चल रही है।;

Update: 2021-09-02 08:29 GMT

बिहार (Bihar) में भ्रष्टाचार में लिप्त अफसरों के खिलाफ गुरुवार को भी लगातार दूसरे दिन आर्थिक अपराध ईकाई का एक्शन (Action of Economic Offenses Unit) जारी है। इसी कड़ी में पटना (Patna) के पालीगंज के सस्पेंड डीएसपी तनवीर अहमद (Suspended DSP Tanveer Ahmed) के इनरवा थाने के पिराड़ी स्थित पैतृत आवास पर गुरुवार की सुबह ईओयू (EOU) ने छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान आर्थिक अपराध ईकाई के बड़ी संख्या में अधिकारी पहुंचे। साथ में अपने वाहनों से पुलिस (Police) बल भी पहुंचा। यह देखते ही डीएसपी के निवास पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई। साथ ही ग्रामीण भी हद प्रद रह गए। इस दौरान पुलिस ने मौके पर किसी को पास तक आने नहीं दिया।

ईओयू के डीएसपी की अगुवाई में यह छापेमारी कार्रवाई जारी है। ईओयू की टीम सस्पेंड डीएसपी तनवीर अहमद की संपत्ती का ब्योरा जुटा रही है। इस दौरान ईओयू की टीम ने नरकटियागंज के मथुरा इंटरस्तरीय स्कूल में शिक्षक के पद पर तैनात सस्पेंड डीएसपी के भाई मो. समीर को मौके पर बुलवाया। इससे पहले अफसरों ने मौके पर आवास की देखभाल करने वाली महिला को बुलवाया। महिला ने आवास का मुख्य द्वार खोल दिया।

जब सस्पेंड डीएसपी के भाई आवास पर पहुंचे तो टीम ने वहां पर तलाशी का कार्य शुरू किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईओयू की सस्पेंड डीएसपी तनवीर अहमद की संपत्ती की लिस्ट तैयार कर रही है। आपको बता दें कि सस्पेंड डीएसपी के पिता अली अहमद साल 2013 में बरवा परसौनी मिडिल स्कूल से रिटायर हो चुके हैं।

जानकारी के अनुसार सस्पेंड डीएसपी भी पूर्व में मतिसरा गर्ल्स हाई स्कूल में शिक्षक के पद पर तैनात थे। ये वर्ष 2010 में डीएसपी के रूप में चयन हुए। इसके बाद ये अपने परिवार के साथ पटना में शिफ्ट हो गए। बताया गया है कि यहां अपने परिवार के साथ सस्पेंड डीएसपी पर्व-त्योहार के अवसर पर आते-जाते हैं। बीते ईद त्योहार पर भी तनवीर अहमद यहां स्थित अपने घर आए थे। यहां से लौटने के बाद वह राजधानी पटना में ही रह रहे हैं।

आपको बता दें पटना के पालीगंज के डीएसपी तनवीर अहमद बालू खनन के मामले में सस्पेंड किए गए थे। तनवीर अहमद का पैतृक आवास भारत-नेपाल सीमा पर बेतिया में स्थित है। ईओयू के इस एक्शन से पहले डीएसपी तनवीर अहमद पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था। निलंबित डीएसपी के खिलाफ बालू माफियाओं से सांठगांठ होने के सबूत पाए गए हैं।

Tags:    

Similar News