सिपाही भर्ती परीक्षा: बाथरूम में जाकर मोबाइल से प्रश्न पत्र वायरल करता अभ्यर्थी रंगे हाथों अरेस्ट

सिपाही भर्ती परीक्षा: बिहार के कटिहार में जारी होमगार्ड सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र वायरल कर दिए जाने का मामला सामने आया है। वहीं प्रश्न पत्र वायरल करने के आरोपी अभ्यर्थी को दबोच लिया गया है।;

Update: 2021-01-24 15:50 GMT

सिपाही भर्ती परीक्षा: बिहार के कटिहार जिले में जारी होमगार्ड सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया गया है। कटिहार शहर में स्थित उमा देवी इंटर बालिका विद्यालय परीक्षा केंद्र पर रविवार को होमगार्ड सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर इम्तिहान चल रहा था। इस दौरान परीक्षा केंद्र से कटिहार जिले के रौतारा थाना इलाका निवासी विक्रम कुमार मंडल (मुन्नाभाई) को दबोच लिया गया। गिरफ्तार अभ्यर्थी पर मोबाइल के माध्यम से प्रश्न पत्र वायरल कर उत्तर मांगने का आरोप लगा है।

विक्रम कुमार मंडल (मुन्नाभाई) पर आरोप है कि वो पहले परीक्षा केंद्र पर बने बाथरूम में घुसा व फिर उसने वहां से 'मुन्ना-भाई' की नकल करते हुए मोबाइल के माध्यम से व्हाट्सएप पर अपने किसी दोस्त को प्रश्नपत्र भेज दिया।

परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक ने इस मामले की जानकारी तुरंत पुलिस व जिला प्रशासन को दे दी। सूचना मिलने के बाद परीक्षा केंद्र पर तुरंत पुलिस पहुंची। पुलिस ने तुरंत वहां से अभ्यर्थी विक्रम मंडल को प्रश्न पत्र वायरल और नकल की कोशिश करने के आरोप में अरेस्ट कर लिया। मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार अथ्यर्थी के खिलाफ विधिपूर्ण कार्रवाई की जाएगी।

गिरफ्तार आरोपी छात्र विक्रम मंडल ने अपने मामले पर कहा है कि वो मोबाइल अपने साथ लेकर इसलिए परीक्षा केंद्र पहुंचा था। क्योंकि वहां पर उसके परिजन या अन्य कोई दोस्त मौजूद नहीं था। अभ्यर्थी का तर्क है कि बाथरूम में अपना मोबाइल को छिपाने के मकसद से गया था।

Tags:    

Similar News