Bihar News: कंटेनर पर लिखा डाक पार्सल, खोला तो निकलने लगी शराब की बोतलें
मुजफ्फरपुर के धर्मपुर से उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। साथ ही कंटेनर का मालिक भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।;
मुजफ्फरपुर(Muzaffarpur) के धर्मपुर (Dharampur) से उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। साथ ही कंटेनर का मालिक भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह शराब उडीसा नंबर के कंटेनर के अंदर बने तहखाने में छिपाकर लाई गई थी। मौके से 173 कार्टन शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 73 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा एक कार्टन बीयर भी बरामद की गई है।
उत्पाद अधीक्षक संजय राय ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। मौके से कंटेनर मालिक रघुनाथ साहनी निवासी धर्मपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। यह शराब मीनापुर में उतारी जानी थी। दरअसल, बिहार में शराबबंदी है। यहां शराब बेचना गैरकानूनी जरुरी है। लेकिन शराबबंदी होने के बाद से राज्य में शराब माफिया एक्टिव हैं। उसके बाद भी आए दिन बिहार में शराब पकड़ी जा रही है। पिछले कुछ माह में ही मुजफ्फरपुर में शराब की यह चौथी खेप पकड़ी गई है।
धर्मपुर से बरामद हुए कंटेनर पर डाक पार्सल लिखा है। मौके से गिरफ्तार किए गए कंटेनर के ड्राईवर ने पूछताछ में उत्पाद विभाग को बताया कि शराब की खेप असम से लेकर आया है। जिससे मीनापुर में उतारने की तैयारी थी। यहां रात के समय शराब को सुनसान जगह पर छोटे वाहनों से ढोने की तैयारी थी। शराब माफिया ने एक लाख रुपये देने का लालच दिया था। शराब लाने के 50 हजार रुपये एडवांस भी दिए थे। बची रकम शराब की खेप उतरने के बाद दी जानी थी।