13 साल के बेटे का शव बोरे में लेकर थाने पहुंचा था मजबूर पिता और अब पुलिस वालों की होगी पड़ताल

बिहार के कटिहार जिले से पुलिस की संवेदनहीनता और लापरवाही से जुड़ा मामला सामने आया है। यहां बीते दिनों 13 वर्षीय बच्चे का शव बरामद हुआ था। पुलिस शव को मौके पर ही छोड़कर वहां से चलती बनी। इससे दुखी पिता शव को बोरे में रखकर पैदल ही पुलिस थाने के लिए निकल पड़ा था। मामला मीडिया में छा गया तो कटिहार डीएसपी मामले की जांच करने की बात कर रहे हैं।;

Update: 2021-03-05 15:17 GMT

बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) जिले से दिल दहला देने वाली तस्वीर समाने आई है। मामला ये है कि जिले के कुर्सेला थाना (Kursela Police Station) क्षेत्र के खेरिया घाट (Kheria Ghat) पर बीते कुछ दिनों से लापता चल रहे एक 13 साल लड़के की लाश बरामद हुई। तो संबंधित पुलिस कर्मियों ने इसका पोस्टमार्टम कराना भी जरूरी नहीं समझा। साथ ही पुलिस वाले (Police) बच्चे की लाश को मौके पर ही छोड़कर रवाना हो गए। पुलिस ने जब यह संवेदनहीनता दिखाई तो मृतक बच्चे का पिता उसकी लाश को एक बोरे में भरकर पैदल ही निकल पड़े और कुर्सेला थाना पुलिस थाने पहुंचे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कटिहार के कुर्सेला थाना क्षेत्र स्थित खेरिया घाट पर शुक्रवार को एक किशोर का शव मिला। बताया जा रहा है कि गत 26 फरवरी को 13 वर्षीय हरिओम कुमार, घर करारी तीनटंगा, थाना गोपालपुर, जिला भागलपुर नाव से गिरकर गंगा में डूबने जाने की वजह से लापता हो गया था। इसकी काफी तलाश की गई थी। लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग सका था। इस मामले के संबंध में बच्चे के पिता हरिओम ने गोपालपुर थाना में सूचना भी दी थी।

इस बीच खेरिया में रहने वाले दूर के रिश्तेदारों ने एक शव देखा। जिसकी जानकारी नीरू यादव को दी। इस पर पिता नीरू यादव कुछ गांव वालों को साथ लेकर गोपालपुर थाना पुलिस को सूचित करते हुए कुर्सेला के खेरिया घाट पहुंचे। जहां उन्होंने लाश की पहचान अपने बेटे हरिओम के तौर पर की। शव लगातार 6 दिनों तक पानी में रहने की वजह से फूल कर पूरी तरह से कंकाल नुमा हो गया था। घटनास्थल पर गोपालपुर व कुर्सेला थाना दोनों जगहों की पुलिस पहुंची। लेकिन पुलिस ने अमानवीय व्यवहार करते हुए दोनों थाना की पुलिस बिना शव को अपने कब्जे में लिए उक्त स्थल से निकल पड़ी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराना भी जरूरी नहीं समझा।

एक तो पिता को बेटा खोने का गम व ऊपर से पुलिस के संवेदनहीन व्यवहार से आहत पिता ने करुण क्रंदन करते हुए किसी तरह से बच्चे के शव को एक बोरे में भरकर लगभग तीन किलो मीटर पैदल चला और कुर्सेला थाना पहुंचा।

अब पुलिस करेगी पूरे मामले की जांच पड़ताल

एक लाचार पिता द्वारा अपने 13 बेटे हरिओम के शव को बोरे में रखकर करीब 3 किलोमीटर पैदल चलने का मामला मीडिया में उछला है तो पुलिस के भी कान खड़े हो गए हैं। अब कटिहार डीएसपी अमरकांत झा इस पूरे प्रकरण की जांच करने की बात कह रहे हैं।

Tags:    

Similar News