शादी करने के बाद दरोगा मांग रहा महिला सिपाही से 25 लाख और कार, जबरन शारीरिक संबंध बनाने का भी आरोप
बिहार में एक महिला सिपाही के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। यौन शोषण का आरोप दारोगा पर लगा है।;
बिहार (Bihar) में एक महिला सिपाही के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। यौन शोषण का आरोप दारोगा पर लगा है। आरोप है कि दरोगा ने महिला सिपाही को एक मंदिर में ले जाकर शादी की और दो साल तक जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। ससुराल ले जाने के लिए दबाव डालने पर दहेज में कार और 25 लाख रुपये की डिमांड कर रहा है। महिला सिपाही ने मामले की यौन शोषण, मारपीट करने आदि का आरोप लगाते हुए मामले की अरवल महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दर्ज कराई गई एफआईआर (FIR) के मुताबिक, 15 नवंबर 2019 को रोहतास जिले (Rohtash District) में तैनात दरोगा अमरनाथ कुमार महिला सिपाही को जहानाबाद के एक मंदिर में ले गया और वहां उसके साथ शादी की। आरोप है कि अलग-अलग जगह लेकर जाकर दरोगा ने उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। महिला सिपाही का कहना है कि कई बार ससुराल ले जाने के लिए दबाव बनाया, लेकिन वह तैयार नहीं हुआ। हर बार इनकार कर देता था।
बताया गया है कि दरोगा से परेशान होकर महिला सिपाही पति अमरनाथ कुमार के घर गई। आरोप है कि दरोगा के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का कहना है कि दारोगा दहेज में 25 लाख रुपये और कार की मांग कर रहा है। पूरी घटना को लेकर सिपाही ने मामले की शिकायत अरवल एसपी से की। उन्होंने महिला थाने में एफआईआर दर्ज करने के साथ मामले की जांच के निर्देश दिए है। पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।