हड़ताल पर संविदा स्वास्थ्यकर्मी, विभाग ने FIR समेत अन्य कड़ी कार्रवाई करने का दिया आदेश

बिहार में बुधवार से सभी संविदा स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर हैं। इससे बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं प्रभावित हो गई हैं। वहीं विभाग की ओर से इन हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया गया है।;

Update: 2021-05-13 06:39 GMT

बिहार (Bihar) में बुधवार से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सभी संविदा स्वास्थ्यकर्मी (Contract health worker) हड़ताल (strike) पर चले गए हैं। इससे राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था (Health system) चरमरा गई है। वहीं राज्य स्वास्थ्य समिति (State health society) की ओर से इन हड़ताली हेल्थ वर्करों (Striking health workers) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

जानकारी के अनुसार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार (State Health Committee Executive Director Manoj Kumar) की तरफ से कार्य बहिष्कार करने वाले स्वास्थ्य संविदा कर्मियों के खिलाफ आपदा कानून की कई धाराओं एवं भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज करने और उनके संविदा को रद्द कर हटाने का निर्देश दिया गया है।

आपको बता दें राज्य में बुधवार को बिहार स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ (Bihar Health Contractors Association) के आह्वान पर मानदेय में बढ़ोतरी और बीमा करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर 50 फीसदी से ज्यादा वर्कर होम आइसोलेशन में चले गए हैं।

बिहार में संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या करीब 27 हजार है। इनके होम आइसोलेशन पर जाने की वजह से कई जिलों में कोरोना जांच और वैक्सीनेशन समेत अन्य कार्य प्रभावित हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मंत्री स्तर की बातचीत में एक दिन पहले संघ के नेताओं से जनहित में कार्य बहिष्कार के फैसले को वापस लेने की अपील की गई थी।

Tags:    

Similar News