जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच चली गोलियां, शादी में आए 3 महमानों की हुई मौत
बिहार के बेतिया जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पुलिस पहुंची हुई है और स्थित पर नजर बनाए हुए है।;
बिहार (Bihar) में कोरोना की वजह से लॉकडाउन (Lockdown) लगा हुआ है। तमाम तरह की पाबंदियां लगी हुई हैं। लोगों को बिना काम घरों से निकलने पर रोक है। बावजूद इसके बिहार में लगातार आपराधिक (The criminal) वारदातें बढ़ रही हैं। ताजा आपराधिक वारदात बिहार के बेतिया (Bettiah) जिले से सामने आई है। जहां पर जमीन विवाद (and dispute) को लेकर हुई फायरिंग में 3 लोगों की मौत (3 people died in firing) हो गई है।
बताया जा रहा है कि बेतिया जिले के साठी थाना क्षेत्र (Sathi Police Station Area) बेखौफ बदमाशों ने इस वारदात को शनिवार की देर रात में अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार गोलीबारी की वारदात में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं एक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मोतिहारी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं जानकारी मिल रही है कि तीसरे व्यक्ति ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है।
जानकारी के अनुसार बसंतपुर गांव के फरिंदर यादव व मुन्ना यादव के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। फरिंदर यादव के पुत्र की शादी 22 मई को थी। फरिंदर यादव अपने बेटे की बारात लेकर गांव से बाहर गए हुए थे। इस बात का फायदा उठाकर मुन्ना यादव, छेदी यादव, विजय यादव व राजू यादव आदि मिलकर फरिंदर यादव के घर में तोड़फोड़ करने लगे।
उस वक्त घर में सो रहे फरिंदर यादव के साले रामेश्वर यादव व विनोद यादव इन बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन बदमाशों ने इस पर दोनों लोगों को गोली मार दी। इस घटना के दौरान रामेश्वर यादव और विनोद यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो हो गई।
वहीं गोली की आवाज सुन छत पर सोए हुए फरिंदर यादव के एक अन्य रिश्तेदार अमर लाल यादव ने शोर मचाना शुरू कर दिया तो बदमाशों ने उसको भी गोली मार दी। जो गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। वहीं अब जानकारी मिल रही है कि इनकी भी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है।
मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। मामले पर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही जानकारी मिल रही है कि गांव में घटना के बाद से तनाव का माहौल कायम है। स्थिति को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।