चारा काटने गये 5 बच्चों की खाई में गिरने से हुई मौत, गांव में मची चीख-पुकार
बिहार के मधेपुरा जिले में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। यहां गहरी खाई में गिर जाने की वजह से 5 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार ये सभी बच्चे मनोहरपुर गांव के निवासी थे और चारा काटने के लिए गए हुए थे।;
बिहार (Bihar) के मधेपुरा (madhepura) जिले बारिश के बीच एक दर्दनाक दुर्घटना (tragic accident in rain) हो गई है। यहां पांच बच्चे एक गहरी खाई में जा गिरे। जिसे उनकी उनकी दर्दनाक मौत (Death) हो गई। जानकारी के अनुसार ये सभी बच्चे मनोहरपुर गांव के रहने वाले थे और चारा काटने के लिए घर से निकले हुए थे। इस बीच बारिश की वजह से हुई फिसलन के कारण पांचों बच्चे गहरी खाई में जा गिरे। यह खाई की गहराई इतनी थी कि इसमें डूबकर पांचों बच्चों की मौत (Five children die by drowning) हो गई।
मृतक बच्चे के परिजन कैलाश मंडल का कहना है कि ये सभी बच्चे सुबह चारा काटने के लिए घर से गए हुए थे। लेकिन सुबह 10 बजे तक घर वापस नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू की गई। इस क्रम में लोग मौके पर पहुंच और जहां देखा कि एक बच्चे का सिर खाई में दिखाई दे रहा है। लोगों ने उस अकेले बच्चे को बचाने का पूरा प्रयास किया। लेकिन बच्चे को जबतक बाहर निकाला जाता, तब तक वह बच्चा दम तोड़ चुका था। फिर अन्य ग्रामीणों ने मिलकर उसी खाई में और भी खोजबीन शुरू की। इस दौरान खाई से पांचों बच्चों की लाश मिली। हादसे में जान गंवाने वाले सभी बच्चों की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच थी। मृतकों में चार लड़कियां और एक लड़का शामिल है। मौके पर पुलिस (Police) पहुंच गई है और जांच पड़ताल में जुट गई है।
पूरे गांव में मची चीख-पुकार
बताया जा रहा है कि पांच बच्चों की एक साथ मौत हो जाने की वजह से पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई है। काेई कुछ नहीं जान पर रहा है कि आखिर यह दुर्घटना कैसे हुई। आशंका जताई जा रही है कि ये सभी बच्चे बारिश की वजह से हुई फिसलन से एक साथ गहरी खाई में जा गिरे। साथ ही सभी बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की मौत के बाद से पीड़ित परिवारों में मातम पसरा हुआ है। साथ बच्चों की मां रो-रोकर बेहाल बताई जा रही हैं।