मांझी ने कश्मीर को बिहारियों को सौंपने का फिर जताया अलाप, टारगेट किलिंग के लिए फिल्म को बताया जिम्मेदार

बिहार के पूर्व सीएम और​ हिंदूस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी ने एक बार फिर से कश्मीर को बिहारियों के हवाले करने की मांग का अलाप दोहराया हैं। घाटी में हो रही टारगेट किलिंग की घटनाओं के लिए उन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' को जिम्मेदार बताया है। हालांकि, पहले भी मांझी कश्मीर को बिहारियों को सौंपने की बात कह चुके हैं।;

Update: 2022-06-04 05:40 GMT

बिहार (Bihar) के पूर्व सीएम और​ हिंदूस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी(Bihar EX CM Jitan Ram Manjhi) ने एक बार फिर से कश्मीर को बिहारियों के हवाले करने की मांग का अलाप दोहराया हैं। घाटी में हो रही टारगेट किलिंग की घटनाओं के लिए उन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' को जिम्मेदार बताया है। हालांकि, पहले भी मांझी कश्मीर को बिहारियों को सौंपने की बात कह चुके हैं। बता दें कि, कश्मीर में लगातार टारगेट किलिंग की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। गुरुवार रात को आतंकियों ने बडगाम में गैर कश्मीरी मजदूरों पर गोलियां बरसा दी थी। इसमें बिहार के एक मजदूर की मौत हो गई थी।

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने इससे पहले ट्वीट​ किया कि "द कश्मीर फाइल्स" (The Kashmir Files) आतंकवादियों की एक गहरी साजिश भी हो सकती है, जिसे दिखाकर आतंकी संगठन कश्मीरी ब्राम्हण मे खौफ एवं डर का माहौल बना रहें हैं ताकि डर से कश्मीरी ब्राम्हण पुनः कश्मीर ना जा पाएं। जिसके बाद राजनीति भी गरमा गई है


राजनीतिक एक्सपर्ट की माने तो जीतन राम मांझी ने टारगेट किलिंग को लेकर जिस तरह बयान दिया है, वह केवल राजनीतिक गलियारों में बने रहने के लिए दिया है। उन्होंने वहां की गंभीर परिस्थितियों को बिल्कुल भी नहीं समझा है।

उधर, उन्होंने एक बार फिर से ट्वीट कर जम्मू-कश्मीर(Jammu Kasmir) शांति बहाली को लेकर राज्य को बिहारियों को सौंपने की अजीबोगरीब मांग रख दी है। उन्होंने दावा किया है कि बिहारियों को सौंपने के बाद वहां सबकुछ ठीक हो जाएगा।

बता दें, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने 16 मार्च को एक बयान में 'द कश्मीर फाइल्स' को आतंकियों की साजिश बताया था। साथ ही फिल्म की पूरी यूनिट के सदस्यों के आतंकी कनेक्शन की भी जांच कराने की मांग की थी।

Tags:    

Similar News