तिहाड़ जेल में बंद बाहुबली शहाबुद्दीन मिले कोरोना पॉजिटिव, ईलाज के लिए अस्पताल में कराए गए भर्ती

दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहे राजद के पूर्व सांसद और बाहुबली शहाबुद्दीन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तिहाड़ जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर इस संबंध में जानकारी दी गई है।;

Update: 2021-04-21 10:29 GMT

बिहार (Bihar) और दिल्ली (Delhi) समेत पूरे देश में लोग कोरोना (Corona) महामारी से डर के साए में जी रहे हैं। वहीं खबर मिल रही है कि दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के पूर्व सांसद और बाहुबली शहाबुद्दीन (Bahubali shahabuddin) भी कोरोना संक्रमित (Corona infected) पाए गए हैं। तिहाड़ जेल प्रशासन ने कोरोना के लक्षण दिखने के बाद शहाबुद्दीन का कोविड-19 टेस्ट करवाया। शहाबुद्दीन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने शहाबुद्दीन को उपचार के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया है। तिहाड़ जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से ये सूचना दी गई है।

राजद पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में आजावीन कारावास की सजा काट रहे हैं। इसके अलाव शहाबुद्दीन के खिलाफ तीन दर्जन से ज्यादा आपराधिक केस चल रहे हैं। आपको बता दें 15 फरवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन को बिहार की सीवान जेल से दिल्ली की तिहाड़ जेल लाने का आदेश दिया था।

जानकारी के अनुसार एशिया की सबसे बड़ी तिहाड़ जेल, रोहिणी और मंडोली जेल में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं। जेल में इसको लेकर कोरोना संक्रमित कैदियों की स्क्रीनिंग बढ़ा दी गई है। जेल में नए आने वाले कैदियों को क्वारंटाइन करने के लिए अलग से इंतजाम किए गए हैं।

तिहाड़ जेल डीजी संदीप गोयल के अनुसार 16 मार्च 2021 से 14 अप्रैल 2021 तक जेल में बंद कुल 70 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से कोरोना संक्रमित तीन कैदी अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वहीं पिछले साल (मई 2020 से) फरवरी 2021 तक तिहाड़ जेल में बंद 120 कैदी कोरोना पॉजिटिव हुए थे। इनमें से 118 कैदी पूरी तरह से स्वस्थ हो गए। इनमें से दो कैदियों की मौत हो गई थी। इस दौरान जेल के 293 अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव भी हुए थे। ये सभी अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो गए थे।

जेल के अंदर कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। इसको लेकर तिहाड़ जेल के अधिकारी अब पूरी तरह से अलर्ट हो गए हैं। साथ ही अधिकारी पता करने का प्रयास कर रहे हैं कि किन कारणों की वजह से जेल में कोरोना फैल रहा है। वहीं तिहाड़ जेल में शहाबुद्दीन को एक अलग बैरक में रखा गया है। तिहाड़ जेल की इस बैरक में शहाबुद्दीन के अलावा कोई दूसरा कैदी नहीं है।

यह भी बात सामने आई है कि तिहाड़ जेल में शहाबुद्दीन, छोटा राजन और नीरज बवाना तीन ऐसे कैदी बंद हैं। जिनको जेल की अलग-अलग बैरकों में अकेला रखा गया है। इन तीनों ही कैदियों का किसी से मिलना-जुलना नहीं होता है। बीते 20 से 25 दिनों से इनके परिजनों को भी इन कैदियों से मिलने नहीं दिया गया है। इतनी एहतियात बरतने के बाद भी शहाबुद्दीन कोरोना पॉजिटिव कैसे हो गए। ये चिंता करने का विषय है।

Tags:    

Similar News