जालसाज बैंक मैनेजर गिरफ्तार, सैकड़ों लोगों के खाते से कर चुका करोड़ों रुपये का गबन, जानें पूरा मामला

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है। पटना में पुलिस ने जालसाज बैंक मैनेजर को दबोच लिया है। बैंक मैनेजर पर बक्सर के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में से सैकड़ों लोगों के खाते से करोड़ों रुपये फर्जी तरकी से निकाल लेने का आरोप है।;

Update: 2021-06-06 09:37 GMT

बक्सर (Buxar) के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक (South Bihar Gramin Bank) में से करोड़ों रुपये का गबन करने वाला जालसाज बैंक मैनेजर (fraudulent bank manager) बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे ग्रमीणों को थोड़ी राहत जरूर मिली होगी। बैंक मैनेजर रविशंकर कुमार (Bank Manager Ravi Shankar Kumar) समेत अन्य आरोपियों पर शुक्रवार को नामजद मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद इस जालसाज बैंक मैनेजर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की ओर से विशेष टीम गठित की गई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में करोड़ों रुपए के घोटाले में आरोपी नामजद शाखा प्रबंधक रविशंकर कुमार को पटना में स्थित उनके आवास से अरेस्ट कर लिया गया है। बक्सर जिले में ड्यूटी के दौरान शाखा प्रबंधक रविशंकर कुमार ने सैकड़ों ग्राहकों के खाते में हेराफेरी कर करोड़ों रुपये खुद के व अपने रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर कर लिए थे। इसके बाद से ही शाखा प्रबंधक रविशंकर कुमार की पुलिस तलाश कर रही थी। जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में रविशंकर कुमार ने कई बड़े राज का खुलासा किया है। पुलिस की बात मानी जाए तो आरोपी रविशंकर कुमार के साथ इस जालसाज नेटवर्किंग में दूसरे बैंक के कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं।

यह सनसनीखेज घोटाला मामला बक्सर जिले से जुड़ा हुआ है। बक्सर जिले की दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक आशा पडरी ब्रांच में यह खेल खेला गया है। इस घोटाले मामले को लेकर अबतक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक आरोपी रविशंकर कुमार ने करीब 120 खाताधारकों के रुपये अपने रिश्तेदार के बैंक खातों में भेजे हैं।

जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को इस मामले को लेकर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक भभुआ के रीजनल मैनेजर विकास भगत ने सिमरी थाने में घपलेबाज बैंक मैनेजर रवि शंकर कुमार, उसके पिता उमेश सिंह, पत्नी आरती देवी और रवि रंजन कुमार पर एक करोड़ 9 लाख रुपये के गबन की एफआईआर (FIR) दर्ज कराई थी। आरोप के अनुसार बैंक मैनेजर रविशंकर कुमार ने अपने पिता, अपनी पत्नी और भाई के खातों में करोड़ों की राशि आरटीजीएस के माध्यम से भेज दी। यह सभी रुपये बैंक के ग्राहकों के खाते से ट्रांसफर किये गए हैं।

आरोप के अनुसार बैंक मैनेजर इस धंधे को पिछले एक डेढ़ महीने से कर रहा था। हद तो उस वक्त हो गई जब बैंक मैनेजर ने फिक्स डिपाजिट की राशि को तोड़कर भी गबन कर लिया। इसको लेकर बैंक के इंटरनल जांच में अब तक करीब 2500 खातों की जांच की गई है। जिसमें ज्ञात हुआ कि करीब 120 खातों से अवैध निकासी की गई है।

ऐसे हुआ गड़बड़ी का पर्दाफाश

बक्सर के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में हुए इस गबन का पर्दाफाश चार दिन पहले हुआ था। जब एक ग्राहक इस बैंक में अपने खाते से रुपये निकालने के लिए पहुंचा था। उस वक्त उन्हें पता चला कि खाते से सारी रकम निकाली जा चुकी है। इनमें कई ग्राहक ऐसे भी शामिल थे। जिन्होंने खेती बाड़ी के कार्यों और बेटी के विवाह के लिए रुपये जमा किए थे। बैंक खाते से रुपये गायब होने की घटना पर नए बैंक मैनेजर ने पुलिस में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई थी।

Tags:    

Similar News