हैंडपंप पर पानी लेने गई युवती के साथ गैंगरेप, पीड़िता की मां पहुंची थाने
बिहार के मोतिहारी जिले में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। मामले के संबंध में पीड़िता के परिजनों ने दो युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।;
बिहार में गैंगरेप की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। अब एक युवती के साथ मोतिहारी के कुण्डवाचैनपुर थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिये जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती ने दो युवकों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवती के परिजनों संबंधित थाने में मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करवा दी गई है।
पीड़ित युवती की मां द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर के अनुसार, उसकी बेटी बीते गुरुवार की रात 10 बजे के आसपास घर के निकट की हैंडपंप से पानी भरने के लिये गई थी। जहां पहले से ही जमालुद्दीन नाम का युवक घात लगाये बैठा हुआ था। जिसने पीड़िता को चाकू का भय दिखाया और वह युवती को पास के ही एक बाग में खींच ले गया। इसके बाद जमालुद्दीन ने अपने एक और साथी को फोन किया और उसे वहीं बुला लिया। जिसके बाद उन दोनों ने युवती के साथ बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि उसने जब दुष्कर्म की वारदात का विरोध किया, साथ ही चीखी व चिल्लाई तो आरोपियों ने उसको चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद पीड़िता ने सारी बात अपने परिजनों को बताई। फिर शुक्रवार की देर शाम को पीड़िता के परिजन कुण्डवाचैनपुर थाने पहुंचे। जहां उन्होंने दूष्कर्म के संबंध में दो युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। कुण्डवाचैनपुर थाना अध्यक्ष संजीव रंजन के मुताबिक, पुलिस द्वारा पीड़िता की मां के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने पीड़ित युवती की मेडिकल जांच भी कराई है। वहीं अधिकारी ने दावा किया कि मामले के संबंध में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश मारी जा रही है।