भूत कर गए दिवंगत लोगों की जमीनों की रजिस्ट्री, पुलिस नेे किया चौंकाने वाले फर्जीवाड़े का पर्दाफाश
बिहार पुलिस की गिरफ्त में आए एक जालसाज ने बड़े ही चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इस शख्स को दूसरों की भूमियों को अपने नाम पर करने का ऐसा शौक चढ़ा कि इसने दिवंगत लोगों की जमीनों की भी रजिस्ट्री भी अपने नाम पर करा ली।;
बिहार (Bihar) के पटना जिले (Patna district) से यह जमीन फर्जीवाड़े (Land fraud) का यह सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीते दिनों जानीपुर पुलिस (Janipur Police) ने नौबतपुर (Naubatpur) से पप्पू शर्मा (Pappu Sharma) को गिरफ्तार किया था। पप्पू शर्मा ने पुलिस पूछताछ में ये चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस ने पप्पू शर्मा को अब जेल भेज दिया है। पप्पू शर्मा नाम के शख्स पर आरोप है कि इसने मृत व्यक्ति (dead person) को जीवित दिखाकर उसके नाम की भूमि की अपने नाम पर रजिस्ट्री (Registry) करा ली है। इस फर्जीवाड़े के मामले में पुलिस को निबंधन कार्यालय के कुछ कर्मियों का हाथ होने का भी संदेह है। अब जानकारी ये भी सामने आ रही है कि जरूरत पड़ने पर मामले के संबंध में पुलिस निबंधन कार्यालय के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामले के संबंध में रजिस्ट्रार का कहना है कि क्रेता-विक्रेता के साथ आने वाले पहचानकर्ता की शिनाख्त पर ही भूमि का निबंधन किया जाता है। यदि दिवंगत शख्स को जीवित दिखाकर भूमि की रजिस्ट्री अपने नाम पर कराई गई है तो पेपरों की जांच पड़ताल के बाद जालसाज के साथ पहचान कर्ता के खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा। यदि इस मामले में निबंधन कार्यालय का कोई कर्मचारी की मिलीभगत पाई गई तो उसके खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
याद रहे जानीपुर थाना पुलिस ने बीते दिनों पप्पू शर्मा नाम के शख्स को पटना के नौबतपुर से अरेस्ट किया। जिसके बाद पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि गिरफ्त में आया पप्पू शर्मा बेउर, फुलवारीशरीफ और जानीपुर समेत कई थाना इलाकों में मधुबन सिटी के नाम पर भूमि दिखाकर विभिन्न लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है। बताया गया कि इस जालसाज की ठगी के चक्कर में डॉक्टर से लेकर पुलिस अधिकारी तक हो चुके हैं। वहीं ठगी के शिकार हो चुके लोगों को अब अपना धन लौटने की आशा तो नहीं है। लेकिन ये लोग इस जालसाज के खिलाफ की जा रही इस कड़ी कार्रवाई से बेहद खुश नजर आ रहे हैं। गिरफ्त में जालसाज पप्पू शर्मा को सोमवार को जेल भेज दिया गया।