प्यार पर हुआ पहरा तो प्रेमिका ने मौसा के पेट में घोंप दिया चाकू, फिर प्रेमी के साथ कर दिया ये कांड
बिहार के दरभंगा जिले में प्रेम प्रसंग के चलते सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमिका को अपने प्रेमी को पीटते हुए देखते रहना सहन नहीं हुआ और युवती ने तुरंत अपने मौसा के पेट में चाकू घोंप दिया। इसके बाद वो प्रेमी को लेकर वहां से फरार हो गई।;
बिहार (Bihar) के दरभंगा (Darbhanga) जिले के सिमरी थाना (Simri Police Station() क्षेत्र से एक गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पहले तो एक युवती को ननिहाल में एक युवक से प्रेम (Love) हुआ। इसकी भनक परिजनों को लग गई। परिजनों ने युवती (Girl) को वहां से उसके मौसा के यहां रहने के लिए भेज दिया। यहां भी युवती ने अपने प्रेमी (Lover) से मिलना बंद नहीं किया और चोरी चुपके मिलना-जुलना जारी रखा।
इस बीच अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए अपने कुछ साथियों के साथ प्रेमी पहुंच गया। इस बात की भनक युवती के मौसा को भी लग गई। जिसके बाद मौसा ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उसके प्रेमी और साथियों को घेर लिया। इसके बाद मौसा और कुछ ग्रामीणों ने युवती के प्रेमी और उसके साथियों को पिटना शुरू कर दिया। युवती को अपनी प्रेमी की पिटाई होते हुए देखना पसंद नहीं आया। साथ वो गुस्से में आ गई और लड़की ने अपने मौसा के पेट में तुरंत तेश में आकर चाकू घोंप दिया। जिससे मौसा गंभीर रूप से जख्मी हो गए और भूमि पर गिर पड़े।
मौका पाते ही प्रेमिका वहां से अपने प्रेमी का हाथ पकड़कर वहां से पैदल ही फरार हो गई। इस घटनाक्रम के दौरान प्रेमी के साथी दो युवक ग्रामीणों ने पकड़ लिए। जिनको उन्होंने जमकर धोया। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद प्रेमी और प्रेमिका की तलाश पुलिस ने की। वारदात के अगले दिन प्रेमी युवक और प्रेमिका युवती पुलिस ने अरेस्ट कर लिए। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
अपने प्यार के लिए कुछ भी कर गुजरने का यह मामला बिहार के दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र से सामने आया है। इसी थाना क्षेत्र में भालपट्टी ओपी के फजीला गांव स्थित अपनी ननिहाल में एक युवती रह रही थी। इसी दौरान युवती को यहीं के रहने वाले एक युवक अंशु सहनी से प्रेम हो गया। इसके बाद दोनों चोरी-छिपे मिलने लगे। इसकी जानकारी युवती के ननिहाल वालों को लगी गई। इस सिलसिले को यहीं रोक दिए जाने के उद्देश्य से उन्होंने युवती को उसके मौसा के घर पर गोढ़िया गांव रहने के लिए भेज दिया। यहां भी प्रेमी और प्रेमिका का मिलना जुलना जारी रहा। यहीं पर एक दिन यह सनसनीखेज वारदात घट गई।