मैट्रिक परीक्षा देने आई छात्रा की प्रेमी के साथ पुलिस ने करा दी शादी, ऐसे सफल हुई लव स्टोरी
Love story: बिहार में इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने के मामले तो सुर्खियों में है ही। दूसरी ओर छात्रों के अजब-गजब कारनामे भी चर्चाओं के विषय बन रहे हैं। कटिहार में मैट्रिक परीक्षा देने आई छात्रा ने अपने प्रेमी के साथ शादी रचा ली है। जो शादी पूरे बिहार में चर्चा का विषय बन गई है।;
बिहार (bihar) के कटिहार (Katihar) में मैट्रिक परीक्षा (Matriculation Examination) के दौरान एक अजब-गजब कारनामा घट गया है। यह गजब कारनामा मनिहारी थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां पन्ना लाल सुरेंद्र नारायण कन्या मध्य विद्यालय (Panna Lal Surendra Narayan Kanya Middle School) में मैट्रिक की परीक्षा चल रही है। इसी विद्यालय में प्रेमिका (Lover) भी परीक्षा देने के लिए आई हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रेमिका छात्रा (Girlfriend) का नाम गौरी (Gauri) बताया गया है। वहीं छात्र के प्रेमी का नाम नीतीश (Nitish) बताया गया है। छात्रा का प्रेमी नीतीश कटिकार जिले के बरारी थाना (Bari Police Station) इलाका स्थित गुजरा गांव (Gujra Village) का निवासी है। परीक्षा केंद्र (Exam center) पर छात्रा का प्रेमी नीतीश अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आया हुआ था। इस दौरान ग्रामीणों ने अवैध प्रेम संबंध (Illicit love affair) का शक होने पर युवक और युवती को पकड़ लिया। वहीं उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को भी दे दी। जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी नीतीश को थाना में बंद कर दिया।
पुलिस पूछताछ में यह इस मामले में प्रेम-प्रसंग का खुलासा हुआ। इसके बाद पूरे मामले में पुलिस ने सरानीय कदम उठाए और प्रेमी युगल के दोनों परिवारों को थाने बुलाए। साथ दोनों परिवारों की आपस में रजामंदी करवाई। जिसके बाद दोनों परिवार प्रेमी युगल का विवाह करवाने के लिए राजी हो गए।
जब दोनों परिवार रजामंद हो गए तो किस बात का इंतजार था। मनिहारी थाना के पास ही शिव-पार्वती का मंदिर स्थित है। तुंरत उसी मंदिर में प्रेमी-प्रेमिका की चट मंगनी और पट विवाह करा दिया गया। प्रेमी-प्रेमिका करीब पांच वर्षों से एक दूजे से चुपके-चुपके प्रेम करते थे और चोरी-चोरी मिला भी करते थे। वर्तमान में प्रेमी युगल विवाह बंधन से पूरी तरह सेखुश हैं। अचानक प्रेमी से पति बने नीतीश को यह यकीन ही नहीं हो रहा है कि ये सबकुछ कैसे संभव हो गया। दूसरी ओर प्रेमिका गौरी को मैट्रिक परीक्षा छूटने का दुख तो है। वहीं उसे इस बात की खुशी है कि प्रेम की परीक्षा में तो पास हो ही गई। वहीं गौरी का कहना है कि जैसे प्रेम की अग्नि परीक्षा पास कर ली है। वैसे ही अगले वर्ष में मैट्रिक परीक्षा की परीक्षा भी पास कर लेगी।