स्कूल गई छात्रा की रेप के बाद हत्या, शव को घर के बाहर फेंक गए आरोपी, केस की तफ्तीश में जुटी पुलिस

बिहार के गया जिले से एक दरिंदगी की खबर सामने आई है। यहां पहले तो एक युवती के साथ रेप किया गया। फिर उसकी हत्या कर दी गई। बाद में शव को बाइक से उसके घर के बाहर फेंक दिया गया। मामले की सूचना पर पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।;

Update: 2021-09-22 14:27 GMT

बिहार (Bihar) में गया (Gaya) जिले के गुरुआ प्रखंड स्थित रामा बिगहा से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक बाइक सवार युवक ने विश्वास में लेकर ना केवल एक युवती के साथ दुष्कर्म (rape) किया, बल्कि उसकी हत्या (Murder) भी कर दी। बाद में रात के अंधेरे में शव को उसके घर के बाहर फेंक दिया गया। सुबह होते-होते मामले ने तूल पकड़ लिया। इसके बाद गुरुआ पुलिस (Police) हरकत में आई और शक में पांच युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस हिरासत में इन पांचों युवकों से गहनता से पूछताछ जारी है। वहीं मामले का मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है।

वहीं गुरुआ थाना अध्यक्ष ने बताया है कि मामले को लेकर पुलिस टीम तेजी से छापेमारी कार्रवाई कर रही है। 18 वर्षीय युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं वारदात से गुस्साए लोगों ने गुरुआ थाने का घेराव करने का प्रयास किया। पुलिस ने मौके पर लाठियां चटका उन्हें वहां से चलता कर दिया।

एसएसपी आदित्य कुमार ने कहा कि मामले में पुलिस की ओर से तफ्तीश जारी है। यह केस गैंगरेप (gang rape) से संबंधित नहीं है। आरोपियों को गिरफ्त में भी लिया जा रहा है। अभी पीड़ित परिवार की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है। इस केस में कुछ और भी सामने आ सकता है। मामले की तफ्तीश प्रभावित ना हो जाए, इसलिए पुलिस केस के संबंध में ज्यादा खुलासा नहीं करने की बात कह रही है। पुलिस ने अभी ये भी खुलासा नहीं किया है कि वारदात कब, किस जगह और किसने अंजाम दी।

मंगलवार सुबह स्कूल गई थी युवती

परिवार के अनुसार लड़की मंगलवार की सुबह में गुरुआ स्थित प्रोजेक्ट स्कूल में पढ़ने के लिए गई थी। जहां से वो गुम हो गई। मंगलवार को देर शाम तक वह अपने घर नहीं लौटी तो परिजन चिंतित हुए। साथ पढ़ने वाली युवतियों से उसके बारे में पूछा गया। इस पर मामूम हुआ कि वह किसी युवक के साथ बाइक पर सवार होकर गई है। इसके बाद तो परिजनों की और भी चिंता बढ़ गई। इसी क्रम में शाम से रात भी हो गई। बताया जाता है कि आधी रात के करीब यानी कि अंधेरे में तीन बाइक पर सवार होकर कुछ युवक पहुंचे। साथ ही ये लोग युवती के शव को यहां फेंककर तेजी से भाग निकले। तुरंत ग्रामीण भी भागकर मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि लड़की का शव पड़ा हुआ है। इसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। वहीं परिवार के लोगों के बीच भी चीख-पुकार मच गई।

पांच लड़कों से हिरासत में चल रही पूछताछ

मामले की जानकारी मंगलवार की देर रात में ही गुरुआ पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। वहीं बुधवार की सुबह में मामले को लेकर पुलिस ने पांच लड़के हिरासत में लिए हैं। वहीं मामले का मैन आरोपी यानी कि जो युवती को अपनी बाइक पर लेकर गया था। वह युवक अभी पुलिस पकड़ से दूर है। पता चला है कि मुख्य आरोपी की गुरुआ बाजार में ही फोटो स्टूडियो की दुकान है। फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी खोजबीच में छापेमारी करने में जुटी हुई है। परिजनों के मुताबिक युवती जिस पायजामे को पहनकर घर से गई, वह अब चेंज कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News