वैशाली में प्रेमी के होने वाले ससुराल में पहुंची प्रेमिका, लोगों ने मारपीट की और सड़कों पर बाल पकड़कर घसीटा

बिहार के वैशाली जिले में एक प्रेमिका अपने प्रेमी के होने वाले ससुराल में पहुंची। यह देख गांव वालों ने प्रेमिका के साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं, वहां के कुछ युवकों ने प्रेमिका के बाल पकड़कर घसीटते हुए सड़कों पर ले गए।;

Update: 2020-06-25 14:42 GMT

बिहार में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। वैशाली जिले में एक महिला अपने प्रेम प्रसंग को बचाने के लिए खुद अकले अपने प्रेमी के होने वाले ससुराल में पहुंच गई। जहां गांव वालों ने बिना सच्चाई जाने महिला को पीटना शुरू कर दिया। 

मामला यहीं नहीं रुका इस घटना की शुरुआत महिलाओं से हुई और इसके बाद गांव के ही कुछ युवक भी शामिल हो गए। मारपीट के बाद युवकों ने महिला के बाल को पकड़कर सड़कों पर घसीटने लगा। यह घटना भगवानपुर प्रखंड के हुसैना खुर्द की है।

दोनों की हो चुकी थी कोर्ट मैरिज 

घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत बुलाया गया। जहां प्रेमिका ने बताया कि जिस युवक के साथ उसकी बेटी की शादी होने जा रही है, उसकी शादी पहले ही हो चुकी है। हम दोनों ने कोर्ट मैरिज किया था। इसके बाद उसके प्रेमी को बुलाया गया। युवक से पूछताछ में महिला के साथ प्रेम प्रसंग की बात को कबूल किया। इसके बाद पंचायत के सामने उसकी शादी प्रेमी के साथ करा दी गई। 

महिला ने खुद को बताया अपने प्रेमी की पत्नी

बताया जा रहा है कि महिला को पता चला कि उसके प्रेमी की शादी भगवानपुर प्रखंड के हुसैना खुर्द की एक लड़की के साथ होने जा रही है।  शादी  25 जून को होने वाली थी। इस खबर को सुनकर बुधवार को महिला ने ऑटो में सवार होकर अपने प्रेमी के होने वाले ससुराल में पहुंची। जहां गांव वालों की पूछताछ में खुद को उस लड़के की पत्नी बताया। यह सुनकर गांव के लोग भड़क गए और महिला को पीटना शुरू कर दिया।


Tags:    

Similar News