Honor killing! बिहार में पेड़ पर दुपट्टे से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, परिजन बोले-घर बुलाकर की गई हत्या
बिहार के पश्चिमी चंपारण में प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटका मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने दोनों के मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है। युवक के परिजनों ने भी दूसरे पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस साजिश के तहत हत्या करने के एंगल से भी जांच कर रही है।;
बिहार(Bihar) के पश्चिमी चंपारण में प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटका मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस(Police) ने दोनों के मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है। युवक की बाइक प्रेमिका के घर मिलने और उसके परिजनों के गायब होने से आॅनर किलिंग की आंशका जताई जा रही हैं। उधर, युवक के परिजनों ने भी दूसरे पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है। युवक के परिजनों का कहना है कि उसे फोन कर बुलाया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी। साक्ष्य को मिटाने के लिए दोनों की हत्या कर पेड़ से लटका कर आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, घटना पखनाहा डुमरिया पंचायत के डुमरिया नाया टोला सरेह की है। यहां एक शीशम के पेड़ पर प्रेमी युगल का शव दुपट्टे से लटका मिला था। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अभी हत्या या आत्महत्या का स्पष्ट नहीं हो सका है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान डुमरिया निवासी राजेश पटेल और युवती सूर्यपुर की रहने वाली थी। दोनों के घर की दूरी करीब एक किलोमीटर है। बताया गया है कि दोनों के बीच कुछ माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
लड़की के परिजनों को इस मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने पढ़ाई छुड़वा दी। जिसके बाद से लड़की घर पर रह रही थी। उधर, गांव के मुखिया इसलाम गद्दी ने बताया कि युवक के परिजनों की तरफ से लडकी पक्ष से शादी कराने की बात भी कहीं गई थी, लेकिन वो तैयार नहीं हुए। उसके बाद भी दोनों के बीच प्रेम—प्रंसंग चलता रहा। हालांकि, पूरी घटना को ग्रामीण ऑनर किलिंग बता रहे हैं। पुलिस भी साजिशन के तहत हत्या करने के एंगल से मामले की जांच कर रही है। मुखिया इसलाम गद्दी व लड़के के परिजनों ने बताया कि मृतका अपनी बहन के पास रहती थी। उसे चार दिन पहले ही कोईरपट्टी लाया गया था। फिलहाल युवती का परिवार कोईरपट्टी में रह रहा है।