ट्रक और मैजिक के बीच हुई भीषण टक्कर, 4 लोगों की मौके पर मौत

बिहार के भोजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर ट्रक और मैजिक के बीच हुई भीषण टक्कर में बैंड पार्टी के 4 सदस्यों की मौत हो गई है।;

Update: 2021-05-27 09:35 GMT

बिहार (Bihar) के भोजपुर (Bhojpur) जिले में गुरुवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना (road accident) हो गई। जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत (death) हो गई और नौ अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। इस सड़क हादसे में जान गवाने वाले सभी लोग पवन बैंड पार्टी के सदस्य बताए जा रहे हैं। सड़क दुर्घटना की जानकारी पर मौके पर पुलिस (Police) पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि मैजिक पर सवार होकर ये सभी लोग चरपोखरी थाना क्षेत्र के इटौर गांव से बारात में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। ये सभी लोग पवन बैंड बाजा पर काम करते थे। इटौर गांव में बारात निपटा कर वापस लौट रहे थे। इस बीच अनियंत्रित होकर वाहन खड़े ट्रक में टकरा गया। जिससे लोगों को संभलने तक का वक्त नहीं मिला। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस भीषण दुर्घटना में इनके साथ वाले 9 अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। सभी लोगों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया है। जहां से डॉक्टरों ने तीन लोगों की स्थिति को नाजुक देखते हुए पटना रेफर कर दिया है। वहीं अभी 6 घायल लोगों का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है।

बताया जा रहा है कि हादसा सुबह चार के करीब पिकअप चालक की गलती की वजह से हुआ। एक जख्मी शख्स ने बताया कि वाहन को मुन्ना चला रहा था। जिसने ट्रक की ओर ही वाहन को घुमा दिया। जिसकी वजह से ये हादसा हो गया। हादसे के दौरान जान गवाने वालों में तेरंगी मुसहर, मोती राम, मुन्ना साह और कमालुद्दीन शामिल हैं।

Tags:    

Similar News