कोरोना वायरस: बिहार में 1,444 नये संक्रमित मिले, कुल मरीजों की सख्यां हुई करीब सवा लाख
बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को सूबे में 1,444 संक्रमित मरीज मिले हैं। जिससे अब सूबे में बढ़कर कुल संक्रमितों की संख्या करीब सवा लाख हो गई है। वहीं पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है।;
स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार बिहार में मंगलवार को मंगलवार को सूबे में 1,444 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिससे अब बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 24827 हो गई है। वहीं सूबे में सोमवार को 1227 नये मरीज मिले थे। जिसके आधार पर आज सूबे में कल के मुकाबले 217 संक्रमित मरीज ज्यादा मिले हैं। जानकारी के अनुसार बिहार में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 22,837 बतायी जाती है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पटना में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार आज पटना में 262 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं कल पटना में 225 नये संक्रमित मरीज सामने आये थे। जोकि पटना में कल के मुकाबले 33 केस अधिक आये हैं। इस आधार पर अब पटना में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 19377 हो गई है।
मंगलवार को बिहार के सात जिलों में आये 50 ज्यादा संक्रमित मामले
बिहार के जिला अररिया में 76, औरंगाबाद में 27, अरवल में 04, बांका में 07, बेगूसराय में 46, भागलपुर में 54, भोजपुर में 20, बक्सर में 14, पूर्व चंपारण में 23, पश्चिम चंपारण में 71, मधेपुरा में 32, दरभंगा में 27, गया में 47, गोपालगंज में 30, जमुई में 06, जहांनाबाद में 14, कैमूर (भबुआ) में 09, कटिहार में 24, खगिड़या में 10, किशनगंज में 85, लखीसराय में 38, मधुबनी में 64, मुंगेर में 05, मुजफ्फरपुर में 80, नालंदा में 37, नवादा में 15, पटना में 262, पूर्णियां में 34, रोतास में 39, सहरहसा में 44, समस्तीपुर में 30, सारण (छपरा) में 44, शिवहर में 14, शेखपुरा में 12, सीतामढ़ी में 21, सिवान में 11, सुपौल में 29, वैशाली (हाजीपुर) में 31 नये कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं।