Big Breaking: बिहार कांग्रेस मुख्यालय में इनकम टैक्स की छापेमारी, 8.5 लाख रुपये बरामद
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के हलचल के बीच बिहार कांग्रेस मुख्यालय में इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है। जानकारी मिल रही है कि इस दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लाखों रुपये बरामद किए हैं।;
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के हलचल के बीच बिहार कांग्रेस मुख्यालय में इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है। जानकारी मिल रही है कि इस दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लाखों रुपये बरामद किए हैं।
एक घंटे तक चली रेड
जानकारी मिल रही है कि सदाकत आश्रम में इनकम टैक्स की रेड करीब एक घंटे तक चली। बता दें कि बिहार कांग्रेस मुख्यालय पर छापेमराी ब्लैक मनी के लेन-देन के मामले में की गई थी। इनकम टैक्स को जानकारी मिली थी कि बिहार चुनाव के मद्देनजर लाखों रुपये की लेन-देन की जा रही है। ऐसे में इनकम टैक्स के रडार पर बिहार कांग्रेस पार्टी के कई स्थानीय नेता आ गए हैं। इस सिलसिले में कांग्रेस पार्टी के नेताओं से पूछताछ की जा रही है। वहीं कुछ अन्य नेताओं को आगे भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
एक व्यक्ति से बरामद हुए 8.5 लाख रुपये
जानकारी मिल रही है कि बिहार कांग्रेस मुख्यालय के बाहर एक गाड़ी से 8.5 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। हालांकि इस मामले में बिहार कांग्रेस के इंचार्ज शक्तिसिंह गोहिल का कहना है कि पैसे मुख्यालय के बाहर से मिले हैं। मुख्यालय के अंदर कोई पैसे बरामद नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि रक्सौल के बीजेपी नेता के पास से 22 किलो सोना और 2.5 किलो चांदी बरामद हुआ था। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट वहां क्यों नहीं जा रही?