तेजस्वी को RJD अध्यक्ष बनाए जाने पर आगबबूला हुए लालू यादव, कहा- मूर्ख हैं वो लोग जो...
राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (National Executive Meeting) 10 फरवरी को पटना में होनी है। इसमें प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) का चुनाव होना है।;
राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (National Executive Meeting) 10 फरवरी को पटना में होनी है। इसमें प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) का चुनाव होना है। इसी देखते हुए लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने को लेकर मीडिया में लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं।
अटकलें हैं कि लालू प्रसाद यादव अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को पार्टी की बागडोर सौंप सकते हैं। ऐसे में जब दिल्ली में लालू यादव से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने मीडिया को ही मूर्ख बता दिया है। लालू ने तेजस्वी को पार्टी की बागडोर सौंपे जाने की खबरों का खंडन करते हुए कहा, "ऐसी खबरें चलाने वाले मूर्ख हैं।" ऐसा कुछ नहीं है। मैं पार्टी का सारा काम देख रहा हूं।
दूसरी ओर, लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप (Tej Pratap)ने तेजस्वी के पार्टी अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति पर कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव पार्टी का नेतृत्व करते रहेंगे। उन्होंने कहा, 'हमारे पिता पहले से ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) हैं और उन्होंने शुरू से ही संगठन को बहुत अच्छे से चलाया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष वही है और वही रहेंगे।