रेलवे 12 दिनों तक कराएगा तीर्थयात्रा, जान लें सुविधाएं और भाड़ा

भारतीय रेलवे बिहार के कई स्टेशनों से गुजरते हुए वैष्णो देवी, अयोध्या, हरिद्वार, अमृतसर, वृंदावन समेत कई तीर्थस्थानों की सैर कराने जा रहा है। इसपर रेलवे टूरिज्म विभाग के सहयोग से कार्य कराया जा रहा है।;

Update: 2021-11-03 10:25 GMT

भारतीय रेलवे (Indian railway) केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड के मद्देनजर जनता को तीर्थयात्रा(Pilgrimage) कराने जा रहा है।  रेलवे इस विशेष ट्रेन को बिहार (Bihar) के कई स्टेशनों से निकालते होते हुए उतर भारत में पडऩे वाले वैष्णो देवी, हरिद्वार, अयोध्या, अमृतसर, वृंदावन समेत कई विभिन्न तीर्थस्थानों की सैर कराएगा। इस योजना पर भारतीय रेलवे टूरिज्म विभाग की मदद से कार्य कर रहा है।

आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बीते दिन जानकारी दी कि टूरिज्म विभाग व रेलवे दोनों मिलकर कम रुपये में लोगों को तीर्थयात्रा कराने जा रहा है। इस के एवज में रेलवे एक यात्री से करीब 11,340 रुपये भाड़ा लेगी। राजेश कुमार ने कहा कि रेलवे 11 रात व 12 दिन की इस तीर्थयात्रा के दौरान मुसाफिरों को रहने, खाने व मुख्य स्थलों तक लेकर जाने और वापस लेकर आने का जिम्मेदारी उठाएगी।

राजेश कुमार के अनुसार तीर्थयात्रियों को यह यात्रा कोरोना बचाव के नियमों का पालन करते हुए कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को यह रेल रक्सौल से दानापुर, बक्सर के रास्ते होते हुए वैष्णोदेवी को जाएगी। इस बीच ये ट्रेन उत्तराखंड के हरिद्वार, ऋषिकेष और यूपी के मथुरा, वृंदावन, अयोध्या, आगरा और राजस्थान के अमृतसर समेत कई दूसरे मुख्य तीर्थस्थलों पर जाएगी।

जानकारी के मुताबिक इस बार बक्सर के यात्रियों के लिए बक्सर में भी ट्रेन का ठहराव करने का निर्णय लिया गया है। आपको बता दें बक्सर खुद में एक तीर्थस्थान है। इस तरह यात्रा से बक्सर मेें भी पयर्टन को बढ़ावा मिलेगा। इस यात्रा के इच्छूक यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट या अधिकृत एजेंट से बुक करा सकेंगे। 

राजेश कुमार के अनुसार बताया कि केंद्र सरकार द्वारा तीर्थयात्रियों की सुविधा के संबंध अन्य कई जरूरी निर्देश भी दिए हैं। इस मौके पर पर्यवटन विभाग के मुख्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार व एरिया अधिकारी अमित प्रकाश द्वारा भी यात्रा के खास बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। 

Tags:    

Similar News