भारत-नेपाल सीमा होगी सील!, शादी-विवाह कार्यक्रम के अलावा इन्हें मिलेगी आवाजाही में छूट
नेपाल में होने वाले 13 मई को पंचायत चुनाव को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा को बंद किया जाएगा;
नेपाल में होने वाले 13 मई को पंचायत चुनाव को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा (Indo-Nepal border) को बंद किया जाएगा। इस संबंध में भारत और नेपाल के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में निर्णय लिया गया है। हालांकि, इमरजेंसी व शादी कार्यक्रम (emergency and wedding) के दौरान ही लोग आ जा सकेंगे। दरअसल, नेपाल से भारत (बिहार और उत्तर प्रदेश) में बड़ी संख्या में लोग आते जाते हैं। ऐसे में 72 घंटे के लिए सीमा सील होने की वजह से आमलोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
जानकारी के अनुसार, पड़ोसी देश में होने वाले पंचायत चुनाव ( Nepal Panchayat Elections) को लेकर भारत और नेपाल के अधिकारियों के बीच नवलपरासी जिला के सुनवल में एक मीटिंग हुई। मीटिंग में बिहार के पश्चिम चंपारण (West Champaran) के डीएम कुंदन कुमार, बगहा के एसपी किरण कुमार जाधव के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे। नवलपरासी के डीएम श्रवण कुमार पोखरेल ने बताया की मीटिंग के दौरान चुनाव (Election) को देखते हुए सीमा को सील करने का फैसला लिया गया है। चुनाव को देखते हुए 72 घंटे तक सीमा सील रहेगी। 13 मई को चुनाव को देखते हुए 10 मई की शाम 7 बजे से लेकर 13 मई की शाम 7 बजे तक भारत (India) से लगने वाली सीमा सील रहेगी। दोनों देशों के बीच सीमा सील होने के दौरान शादी-ब्याह के लिए छूट रहेगी। साथ ही इमरजेंसी यानी एंबुलेंस की आवाजाही रहेगी। डीएम ने बताया कि नेपाल में स्थानीय चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से कराने की भारतीय सुरक्षा अधिकारियों(Indian security officers) का भी सहयोग जरुरी है।
यहां से अवैध हथियारों की सप्लाई की आंशका है। साथ ही ड्रग तस्करी भी होने की आंशका है। जिससे देखते हुए भारत—नेपाल बॉर्डर पर अतिरिक्त गश्त बढ़ाई जाएगी। बताया गया है कि इसके अलावा कुछ असामाजिक तत्व भारतीय क्षेत्र में क्राइम की घटना को अंजाम देने के बाद नेपाल(Nepal) चले जाते हैं। ऐसे में इन अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर भी दोनों देशों के बीच मीटिंग हुई है।