CM नीतीश का निर्देश- 15 नवंबर तक आंगनवाड़ी केंद्र समेत सभी स्कूल खुलेंगे, कोरोना को लेकर कही ये बात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना व आने वाले त्योहार की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग में कई अहम निर्देश दिए हैं। इस दौरान बैठक में तमाम आंगनवाड़ी केंद्र व छोटे बच्चों के विद्यालय को खोलने के संबंध में भी अहम निर्णय लिया गया।;
बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने आज कोरोना व आने वाले त्योहार की तैयारियों के मद्देनजर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (Crisis Management Group Meeting) की बैठक में कई अहम निर्देश दिए। सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मीटिंग के बाद खुद ट्वीट कर इनकी जानकारी दी है। सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी संबंधी प्रतिबंधों को लेकर सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। ऐसे में आज यानी कि शुक्रवार को हालातों की समीक्षा कर 15 नवंबर 2021 तक सभी आंगनवाड़ी केंद्र और छोटे बच्चों के स्कूल-विद्यालय को खोलने का निर्णय (school-opening decision) लिया गया है। ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा त्योहारों से संबंधित निर्देश की जनाकारी भी दी गई। सीएम ने लिखा कि आगामी त्योहारों के दौरान जुलूस और भीड़ का प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन आदेश निर्गत करेंगे।
कोरोना को लेकर ये निर्देश दिया गया
सीएम नीतीश कुमार ने मीटिंग के बाद किए ट्वीट में लिखा कि कोरोना संक्रमण के अधिक मामलों वाले राज्यों से आने वाले लोगों की अनिवार्य कोविड जांच कराई जाएगी। सीएम ने ये भी कहा कि सभी पात्र लोगों को कोरोना का टीका दिया जाएगा। वहीं ये भी कहा कि पूर्व के शेष निर्णय जारी रहेंगे। सीएम ने अपील की है कि अभी भी कोविड अनुकूल व्यवहार व सावधानी अति आवश्यक है। आपको बता दें त्योहारों का सिजन प्रारंभ शुरू हो गया है। तो ऐसे में प्रशासन को हालातों पर नजर रखनी होगी कि त्योहारों के दौरान कोरोना वायरस ना फैले। सीएम नीतीश के निर्देश के मुताबिक अपने-अपने जिले की हालत देखते हुए संबधित अधिकारी पाबंदी के संबंध में फैसले ले सकते हैं।