Bihar Election Results 2020: जेडीयू नेता अजय आलोक का दावा, बोले NDA को मिलेंगी 150 से ज्यादा सीटें

बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है। चुनाव आयोग ने 243 सीटों में से 238 सीटों के रुझान जारी कर दिये हैं।;

Update: 2020-11-10 06:45 GMT

जनता दल (यूनाइटेड)- जेडीयू नेता अजय आलोक ने अभी तक आये रुझानों पर कहा कि एनडीए का नंबर रुझानों में अभी और बढ़ सकता है और हम 150 से ज्यादा सीटें तक जीत सकते हैं। अजय आलोक ने कहा कि बिहार के अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बन रहे हैं। यह पत्थर की लकीर है। इसके अलावा अजय ने कहा है कि हमने बिहार को भ्रष्टाचार मुक्त और साफ सरकार देने का वादे किया है। बिहार की जनता को हम पर विश्वास है। 

एनडीए 125 सीटों पर आगे 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है। चुनाव आयोग ने 243 सीटों में से 238 सीटों के रुझान जारी कर दिये हैं। एनडीए 125 सीटों पर आगे- बीजेपी 70, जेडीयू 48, वीआईपी 6, एचएएम (हम) 1। वहीं 101 सीटों पर महागठबंधन आगे है। राजद 62, कांग्रेस 20, वाम 19, बीएसपी 1, एआईएमआईएम 2 पर, एलजेपी 5 पर और निर्दलीय भी 4 पर आगे सीटों पर आगे है। 

एग्जिट पोल में एनडीए पिछड़ा 

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद विभिन्न न्यूज एजेंसियों और न्यूज चैनलों के द्वारा जारी किए गए एग्जिट पोल में तेजस्वी यादव छाए हुए हैं। सभी एग्जिट पोल के अनुसार राज्य में तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने वाली है। वहीं एनडीए गठबंधन पिछड़ रहा है। 

Tags:    

Similar News