वायरल वीडियो में महिलाओं के बीच रुपये बांटते नजर आए तेजस्वी यादव, जदयू ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत
राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा महिलाओं को रुपये बांटने का वीडियो वायरल हुआ है। जिसपर सियासत भी तेज हो गई है। जदयू नेता नीरज कुमार ने राज्य निर्वाचन आयोग से मामले की शिकायत की है। वहीं राजद की ओर से कहा गया है कि जदयू नेताओं को बिहार पंचायत चुनाव में लागू आचार संहिता का अध्ययन करना चाहिए।;
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (RJD leader Tejashwi Prasad Yadav) द्वारा गोपालगंज (Gopalganj) में महिलाओं के बीच रुपये बांटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral video of distributing money) हो रहा है। वहीं अब इस मामले पर तेजी से सियासत भी होनी शुरू हो गई है। वहीं जदयू एमएलसी एवं पूर्व मंत्री नीरज कुमार (JDU MLC Neeraj Kumar) ने राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) को पत्र भेजकर इस मामले की शिकायत की है। वहीं राजद (RJD) नेता चितरंजन गगन ने इसको लेकर जदयू नेताओं को जवाब दिया है। गगन ने कहा है कि जदयू नेताओं को बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में लागू आचार संहिता का अध्ययन करना चाहिए।
वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसको आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है। मामले पर राज्य निर्वाचन आयोग का कहना है कि शिकायत मिलने पर संज्ञान लिया जाएगा। नीरज कुमार ने बताया है कि गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के बांसघाट मसुरिया पंचायत के गरौली में तेजस्वी यादव महिलाओं के बीच रुपये बांट रहे हैं। जदयू नेता ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव बैकुंठपुर के विधायक प्रेम शंकर के पैतृक गांव में महिलाओं से मिले व उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। यह वीडियो राजद के फेसबुक पर भी शेयर किया गया है। जिसमें स्पष्ट नजर आ रहा है कि गाड़ी में बैठे हुए तेजस्वी यादव खुद अपने हाथों से महिलाओं को रुपये दे रहे हैं। जोकि यह आदर्श आचार संहिता के प्रावधान के विरूद्ध आचरण है। नीरज कुमार ने आयोग के आयुक्त को भेजे लिखे पत्र में निवेदन किया है कि पंचायत चुनाव की वजह से ग्रामीण इलाकों में आदर्श आचार संहिता लागू है। इस स्थिति में रुपये बांटने के मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई सुनिश्चत करें।
जदयू नेता को चितरंजन गगन ने दिया जवाब
वहीं राजद नेता चितरंजन गगन ने कहा है कि जदयू नेताओं को पंचायत चुनाव में लागू आचार संहिता का अध्ययन करना चाहिए। उन्हें मालूम पता होना चाहिए कि पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता फेजवाइज लागू की गई है। जिस जगह के वाक्ये का का जिक्र जदयू नेता कर रहे हैं। उस स्थान पर दिसंबर में चुनाव होने हैं। गगन ने यह भी बताया कि बिहार पंचायत चुनाव पार्टियों के आधार पर नहीं हो रहा है। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पंचायत चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं। वहीं गगन ने कहा कि प्रदेश में जरूरतमंदों की मदद सरकार द्वारा नहीं की जा रही है तो ऐसे में उनके नेता जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। यदि यह गलत है तो राज्य में सरकार जदयू की चल रही है। राजद नेता को अरेस्ट कर लें।
धन बांटना गरीबों का अपमान: सुशील मोदी
भाजपा नेता एवं पूर्व डिप्टी सुशील कुमार मोदी की ओर से राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा रुपये बांटे जाने को आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि तेजस्वी ने धन बांटकर गरीबों की मदद नहीं की, बल्कि उन्होंने गरीबों का अपमान किया। तेजस्वी यादव का यह व्यवहार आचार संहिता का उल्लंघन है। वहीं सुशील मोदी ने तंज कसते हुए कहा है कि यदि लालू परिवार का कोई सदस्य राजद शासन के समय चारा घोटालों समेत अन्य काम के एवज में कमाई गई संपत्ति से गरीबों की कुछ मदद करनी चाहते तो वह यहां अच्छे स्कूल और अस्पताल खुलवाते।
मामले की कराई जाएगी जांच: आयोग
वहीं राज्य निर्वाचन आयोग सचिव मुकेश सिन्हा का कहना है कि बिहार पंचायत चुनाव के दौरान रुपये बांटने की शिकायत मिलती है तो संज्ञान लिया जाएगा। संबंधित डीएम से मामले की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद ही ज्ञात होगा कि यह मामला आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का है या नहीं है। वैसे जदयू एमएलसी नीरज कुमार द्वारा तेजस्वी यादव के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। इस पर नीरज कुमार ने आयोग को शिकायती पत्र भी भेजा है।