Video viral: जदयू विधायक ने बार बालाओं के साथ लगाये ठुमके, राजद बोली - इन्हें अपनी बेटियों की भी चिंता नहीं

बिहार में सत्ताधारी पार्टी जदयू विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते हुये वीडियो वायरल हुआ है। मामले पर राजद ने तंज कसते हुए कहा कि इन्हें तो अपनी बहन, बेटियों की भी चिंता नहीं है।;

Update: 2020-12-14 10:49 GMT

बिहार में सत्ताधारी पार्टी जदयू के विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते हुये दिखाई दिये हैं। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। बार बालाओं के साथ डास करते विधायक के वीडियो को राजद ने भी सोमवार को सोशल मीडिया पर शेयर करके बिहार की सत्ताधारी पार्टियों भाजपा और राजद के खिलाफ तंज कसा है।

मामले का वीडियो जारी कर राजद ने लिखा कि संस्कार बड़ी चीज़ है और जदयू - भाजपा के नेताओं के संस्कार के तो कहने। राजद ने आगे लिखा कि इन्हें ना अपनी बहन, बेटियों की चिंता है व ना ही समाज की दूसरी बहन और बेटियों की चिंता है। राजद ने कहा कि गोपालपुर एमएलए नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल तो जदयू की अश्लील नाच व आचरण की परंपरा और समाज में मूल्यों के पतन को जारी रखने में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।

जदयू विधायक का यह वायरल वीडियो बीते शनिवार व रविवार की रात नवगछिया के इस्माईलपुर प्रखंड के छोटी परबत्ता कार्तिक स्थान का बताया जा रहा है। जहां पर जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नर्तकियों के साथ ठुमके लगा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद विधायक के खिलाफ क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं जोरों पर हैं। कई लोग इस वीडियो को पुराना भी बता रहे हैं। वहीं कई लोगों का कहना यह भी है कि जदयू विधायक के गांव इस्माईलपुर प्रखंड के छोटी परबत्ता गांव के कार्तिक स्थान में दो दिन पहले रात को आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम हुआ था। यह वीडियो उसी समय का है।

Tags:    

Similar News