JDU विधायक ने बिहार डिप्टी सीएम तारकिशोर से मांगा इस्तीफा, लगाया ये संनसनीखेज गंभीर आरोप

बिहार की एनडीए सरकार में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। क्योंकि जदयू विधायक गोपाल मंडल ने डिप्टी सीएम तारकिशोर से इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने डिप्टी सीएम पर गठबंधन के नेताओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है।;

Update: 2021-08-21 13:22 GMT

बिहार (Bihar) की एनडीए सरकार (NDA Government) में सहयोगी भाजपा (BJP) और जदयू (JDU) के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है। गोपालपुर से जदयू विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल (JDU MLA Narendra Kumar Neeraj alias Gopal Mandal) ने शनिवार को बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) से इस्तीफे की मांग की है। विधायक गोपाल मंडल का कहना है कि उपमुख्यमंत्री तारकिशोर ने गठबंधन के नेताओं की उपेक्षा की है। गोपाल मंडल ने आरोप लगाया कि उन्होंने बाढ़ राहत शिविरों का दौरा करते वक्त भाजपा व जदयू के नेताओं की उपेक्षा की है। गोपाल मंडल का आरोप है कि विधायक और कार्यकर्ता इंतजार करते रहे गए, लेकिन उपमुख्यमंत्री अन्य पार्टी के नेताओं के साथ इलाके में चले गए। गोपाल मंडल ने यह भी आरोप लगाया कि वह गोपालपुर विधानसभा में उनके खिलाफ चुनाव लड़े एलजेपी (LJP) उम्मीदवार के साथ खड़े होकर बातचीत कर रहे थे।

वहीं जदयू विधायक गोपाल मंडल ने मांग उठाई कि उपमुख्यमंत्री पद से तारकिशोर प्रसाद को इस्तीफा दे देना चाहिए। गोपाल मंडल ने एनडीए के शीर्ष नेताओं से केस की जांच कराकर एक्शन लिए जाने की मांग उठाई है। विधायक गोपाल मंडल ने आरोप जड़ा कि उपमुख्यमंत्री एलजेपी नेता राजेश वर्मा के घर जाकर नाश्ता और भोजन करते हैं। विधायक का कहना है कि शुक्रवार को नवगछिया के बाल भारती स्कूल में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के पहुंचने का इंतजार भाजपा और जेडीयू के नेता व कार्यकर्ता करते रहे। करीब तीन घंटे की देरी के बाद डिप्टी सीएम वहां पहुंचे। इस दौरान भी वहां वह एलजेपी नेताओं के साथ बातचीत करने लगे।

अपनी टिप्पणियों को लेकर सदैव सुर्खियों में वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री पर किसी का दबाव नहीं है। बिहार को नीतीश कुमार के जैसा मुख्यमंत्री दूसरा नहीं मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए गठबंधन में एक के बागी हो जाने से कोई असर नहीं पड़ने वाला है। एनडीए गठबंधन के शीर्ष नेता जांच करें कि डिप्टीसीएम अपने कार्यक्रम के दौरान भाजपा और जदयू के नेताओं के साथ कितने वक्त रहे। वहीं डिप्टी सीएम ने अन्य पार्टियों एलजेपी और राजद के नेताओं के साथ कितना वक्त गुजारा है। वहीं मीडिया रिपोर्ट से सामने आया है कि जदयू विधायक ने डिप्टी सीमए के खिलाफ और भी सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। जदयू विधायक ने आरोप लगाया है कि वो भागलपुर पैसा उगाही करने के लिए आते हैं। उपमुख्यमंत्री नहीं, तारकिशोर प्रसाद तहसीलदार की भूमिका में आ गए हैं। 

मामले पर भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय का बयान सामने आया है और उन्होंने जदयू विधायक के आरोपों का खंडन किया। रोहित पांडेय ने बताया कि विधायक गोपाल मंडल क्षेत्रीय की समस्याओं का हल करने की जगह गलत आरोप लगाकर सुर्खियों में रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि गोपाल मंडल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय ने दावा किया कि डिप्टी सीएम ने भागलपुर दौरे के दौरान गठबंधन धर्म को पूरी तरह से निभाया है।

Tags:    

Similar News