कांग्रेस नेता समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या, पुलिस संदिग्धों की तलाश में कर रही छापेमारी
बिहार के कैमूर जिले के करमचट थाना इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां नकाबपोश बदमाशों ने कांग्रेस नेता तिरपन सिंह समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।;
बिहार (Bihar) के कैमूर (Kaimur) जिले के करमचट थाने (Karamchat police station) क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम को डबल मर्डर (Double murder) की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। सबार के दुर्गा चौक के पास बदमाशों ने सबार गढ़ के रहने वाले कांग्रेस नेता तिरपन सिंह (Congress leader Tirpan Singh) और बहेरी गांव निवासी शिवप्यारे दुबे की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलने की आवाज सुनते ही घटनास्थल के आसपास लोगों के बीच भगदड़ मच गई। इस भगदड़ के दौरान ही बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। वारदात की जानकारी पुलिस को दी गई। तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से गंभीर रूप से जख्मी दोनों लोगों को उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची। अस्पताल में गंभीर रूप से जख्मी दोनों लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जहां डॉक्टरों द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
बदमाशों की खोजबीन के लिए छापेमारी कर रही पुलिस
डीएसपी सुनीता कुमारी ने बताया कि बदमाशों द्वारा कांग्रेस नेता तिरपन सिंह और शिवप्यारे दुबे की गोली मारकर हत्या कर की गई है। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। साथ ही पुलिस की ओर से इस डबल मर्डर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर तैनात कर दी गई है। वहीं पुलिस की दूसरी टीम वारदात को अंजाम देने वाले संदिग्ध बदमाशों की खोजबीन के लिए छापेमारी अभियान में लगी है।
हत्या के मामले में आरोपित थे तिरपन सिंह
जानकारी के अनुसार, लगभग 5 महीनों पहले सबार निवासी लक्ष्मण पासवान के बेटे की हत्या मामले में तिरपन सिंह को नामजद आरोपित किया गया था। बताया गया है तिरपन सिंह साल 2008 से 2010 तक कांग्रेस के रामपुर प्रखंड के अध्यक्ष रहे थे। वर्तमान में तिरपन सिंह संवेदक के साथ मिलकर गिट्टी-बालू का कारोबार करते थे। डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की संख्या पांच से छह बताई जा रही है। वारदात को अंजाम देने वाले सभी बदमाशों ने अपने मुंह पर गमछा बांधा हुआ था।