Triple Murder: सनकी पति ने गर्भवती पत्नी और दो बच्चों का कर दिया कत्ल, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
बिहार के कैमूर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक सनकी पति ने अपने दो बच्चों और गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी है। पुलिस ने फरार होने की कोशिश कर रहे आरोपी पति को दबोच लिया है।;
बिहार (Bihar) के कैमूर (Kaimur) जिले से दिल को झकझोर कर रख देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर एक शख्स ने अपनी पत्नी (Wife) और दो बच्चों का कत्ल कर दिया (murdered two children) है। यह दर्दनाक घटना कैमूर जिले के भभुआ थाने स्थित सोनडीहरा गांव की बताई जा रही है। यहां पर एक सनकी पति ने धारदार हथियार से काटकर अपनी पत्नी और दो बच्चों की निर्ममता से हत्या कर (murdered) दी है। मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस (Police) ने आरोपी पति को गिरफ्तार (husband arrested) कर लिया। जानकारी के अनुसार युवक लाल बाबू ने मंगलवार की रात में अपनी पत्नी, एक बेटे और एक बेटी को निमर्मता से मौत के घाट उतार दिया। घटना के दौरान सभी लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।
ट्रिपल हत्याकांड (triple murder) का खुलासा बुधवार को सुबह उस वक्त हुआ जब पड़ोस के लोगों ने महिला और उसके दो बच्चों के शव को आंगन में पड़ा हुआ देखा। इसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। गांव वालों ने ही घटना की जानकारी पुलिस (Police) को दी। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी ने मौके से भागने का प्रयास किया। जिसको पुलिस ने दबोच लिया। वहीं ट्रिपल हत्याकांड के पीछे का कारण पता नहीं चल सका है।
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी पति लाल बाबू गुप्ता ने अपनी दिमागी हालत खराब होने की बात कही है। साथ ही उसका कहना है कि उसको यह भी पता नहीं है कि इतनी बड़ी घटना किस प्रकार घट गई। मृतक महिला के पिता ने आरोप लगाया कि उनका दामाद उनकी बेटी को अक्सर प्रताड़ित किया करता था। इसको लेकर कई बार उन्होंने भी अपने दामाद को समझाया था। पर उसने आज अपनी गर्भवती पत्नी, अपने बेटे शिवम और बेटी खुशी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। वहीं पीड़ित पति ने आरोपी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग उठाई है।