दुधमुंही बच्ची को महज 1500 रुपये में बेच डाला, फिर पैसे मांगने पहुंची कलयुगी मां तो हो गया हंगामा
बिहार के बेगूसराय जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना समाने आई है। यहां एक मां ने अपनी दुधमुंही को महज 1500 रुपये में बेच दिया। बच्ची का दूसरी जगह लालन पालन भी शुरू हो गया था। लेकिन मां फिर पैसे लेने के लिए वहां पहुंच गई। तो हंगामा हो गया।;
बिहार (Bihar) के बेगूसराय (Begusarai) जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने मां की ममता को शर्मसार कर दिया है। यह शर्मनाक घटना चन्दौर पंचायत के मधेपुरा गांव की बताई जा रही है। शनिवार को यहीं एक कलयुगी मां (Kaliyugi mother) द्वारा अपनी दुधमुंही बच्ची को बेचे जाने (baby girl to be sold) की एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हुई। लेकिन हरिभूमि इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जिसमें एक कलयुगी मां ने अपनी दुधमुंही बच्ची को महज 1500 रुपये में बेच दिए (mother sold her daughter) जाने की बातें सामने आ रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मधेपुरा गांव के वार्ड संख्या चार की रहने वाली सिकंदर पासवान की पहली पत्नी रीना देवी ने कई साल पहले सिकंदर पासवान से संबंध तोड़कर रातगांव के रहने वाले मनोज पासवान से विवाह कर लिया था। पहले पति से रीना देवी को एक दुधमुंही बच्ची भी थी। कहा जा रहा है कि महिला रीना देवी अपनी दुधमुंही बच्ची को साथ लेकर एक हफ्ते पहले मधेपुरा गांव आई थी। जहां रीना देवी ने अपनी दुधमुंही बच्ची को भुवनेश्वर तांती की पत्नी रामपरी देवी को 4 दिनों पहले केवल 1500 रुपये में बेच दिया था।
इसके बाद बच्ची का लालन- पालन रामपरी देवी ने शुरू कर दिया था। इसके बाद शनिवार की सुबह में बच्ची की मां रीना देवी एक बार फिर से पैसे मांगने के लिए रामपरी देवी के घर आ पहुंची। इसको लेकर दोनों के विवाद हो गया। धीरे-धीरे बच्ची को बेच दिए जाने का केस पूरे इलाके में आग की तरह फैल गया। वैसे भगवानपुर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने ऐसा मामला सामने आने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि अभी तक उनके संज्ञान में ऐसा केस नहीं आया है। इसको लेकर किसी पक्ष ने मामला दर्ज नहीं कराया है।