कृषि बिल को लेकर कन्हैया कुमार का मोदी सरकार पर तंज, कहा- सुनो साहेब! ये किसान हैं...
सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि सुनो साहेब! ये किसान हैं, बेज़ुबान सरकारी संस्थान नहीं कि अपने दोस्तों के हाथ औने-पौने दाम में बेच दोगे।;
जेएनयू पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं बिहार में सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने किसानों के मामले को लेकर एक के बाद एक ट्वीट कर सरकार को घेरा है। कन्हैया कुमार ने लिखा कि सुनो साहेब! ये किसान हैं, बेज़ुबान सरकारी संस्थान नहीं कि अपने दोस्तों के हाथ औने-पौने दाम में बेच दोगे। अन्य ट्वीट के माध्यम से सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी इशारों-इशारों में निशाना साधा है। कन्हैया कुमार ने कहा कि किसान कौन सा आपसे पंद्रह लाख मांग रहे या यह भी नहीं कह रहे कि उनके लिए साढ़े आठ करोड़ का हवाई जहाज खरीद दो। बस इतना कह रहे कि बिल में एक लाइन लिख दो कि एमएसपी से कम पर फसलों की खरीद गैरकानूनी होगी। याद रहे हाल में ही पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने लिये साढ़े आठ करोड़ का हवाई जहाज खरीदा है। जिसको लेकर भी कन्हैया कुमार ने इशारों - इशारों में नरेंद्र मोदी के खिलाफ तंज कसा है।
सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने अन्य ट्वीट के जरिये सरकार के खिलाफ हमला बोलत हुये कहा कि काश किसान अपने खेतों में मशरूम के साथ शर्म भी उगा पाते। सब्ज़ी के साथ धनिया फ़्री वाली स्कीम में साहेब और उनके राग-दरबारियों को दे पाते।
ये किसान हैं, बैलों को काबू करने का हुनर आता है इनको
सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने शुक्रवार को भी केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों को लेकर निशाना साधा था। सुनिए सरकार, ये किसान हैं। भड़के हुए बैलों को क़ाबू करने का हुनर इनको आता है। भला इनको कौन भड़काएगा! आपने इनकी बर्बादी के क़ानून लिखे हैं। देखना, ये आपको भी क़ाबू में करके ही दम लेगें।