9वीं से 12वीं की छात्राओं को दिया जाएगा कराटे का प्रशिक्षण, जानें इसके पीछे का बड़ा मकसद

बिहार में बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए बेटियों को कराटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बेटियां की बराबरी के लिए सरकार यह कदम उठाने जा रही है। जिसके तहत 5 लाख 34 हजार स्कूली बेटियों को कराटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा।;

Update: 2021-10-22 06:00 GMT

बिहार (Bihar) में स्कूली बेटियों (school daughters) को आत्मनिर्भर (self dependent) बनाने के प्रयास के चलते कराटे ट्रेनिंग (karate training) का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुकाबले में बिहार की बेटियां (Bihar's daughters) किसी से पीछे ना रह सकें, इस वजह से सरकार यह कदम उठा रही है। जिसके तहत 5 लाख 34 हजार स्कूली छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बिहार में 1068 स्कूल चयनित कर लिए गए हैं। जिनमें छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के अनुसार पूरे बिहार में 534 ब्लॉक से दो-दो स्कूल का चयन हुआ है। इसमें प्रदेश के कुल 1068 स्कूल चयनित हुए हैं। इन स्कूलों में छात्राओं को कराटे की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें जो स्कूल चयन किए गए हैं, उन स्कूलों में ज्यादातर छात्राएं पढ़ती हैं। स्कूलों में यह प्रशिक्षण छठ पूजा के बाद स्टार्ट कर किया जाएगा। बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु छात्राओं को स्कूल में ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसके तहत 9वीं से 12हवीं तक बेटियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। यह प्रशिक्षण प्रशिक्षण 2 माह तक चलेगा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के अनुसार 2017 में एक बार बेटियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। यहीं प्रशिक्षण 4 वर्ष बाद एक बार फिर शुरू हो रहा है। सरकार की ओर से बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

स्कूली बेटियों को प्रशिक्षण देने के लिए 684 अनुभवी प्रशिक्षक चयनित किए गए हैं। वहीं कराटे का प्रशिक्षण वो ही प्रशिक्षक ट्रेनिंग देंगे जो कम से कम 5 वर्ष का अनुभव रखते हो। जो छात्राएं कराटे में रुचि रखती हैं, उनमें से कोई सी 5 छात्राओं का चयन आगे ट्रेनिंग देने के लिए किया जाएगा। हर स्कूल से ऐसी 5 बेटियों को आगे ट्रेनिंग देने के लिए तैयार करेगा। जो बतौर प्रशिक्षक आगे दूसरी छात्राओं को प्रशिक्षण देंगी। प्रशिक्षण में उन स्कूलों का चयन हुआ है, जिनमें 500 से 1000 तक छात्राएं पढ़ती हैं। 100 छात्राओं पर एक प्रशिक्षक नियुक्त हुआ है। ये कराटे की ट्रेनिंग प्रशिक्षण सुबह या फिर कक्षाएं समाप्त होने पर दिया जाएगा। राज्य समन्वय प्रदाधिकारी भूषण ने कहा कि राज्य के 1068 प्लस टू स्कूल की छात्राओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसकी तैयारी स्टार्ट दी गई है। बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार यह पहल कर रही है।

Tags:    

Similar News