बिहार: दिल दहला देने वाला हुआ हादसा, दहकती भट्ठी में गिरा भट्ठा मालिक, जिंदा जले
बिहार के मनेर स्थित गंगा घाट के किनारे एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। चेंबर टूटने से ईंट भट्ठा मालिक दहकती भट्ठी में गिरने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बचे हुए शरीर के कुछ हिस्सों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;
बिहार के मनेर के ब्रह्मचारी गांव स्थित गंगा घाट के पास एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। चेंबर टूटने से ईंट भट्ठा मालिक दहकती भट्ठी में गिर गए। जिंदा जलने से उनकी मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बचे हुए शरीर के कुछ हिस्सों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, जमौगी टोला निवासी रमेश राय का ब्रह्मचारी गांप के पास गंगा घाट किनारे आरपीएस नाम से ईंट भट्ठा है। रमेश राय रविवार देर शाम भट्ठे पर पहुंचे थे। भट्ठे पर ईंटों की पकाई के लिए भट्ठी जल रही थी। साथ ही उसमें कोयला डाले जा रहे थे। भट्ठा मालिक एक चेंबर पर खड़े होकर कोयला की झोंकाई देख रहे थे। तभी अचानक से चेंबर टूट गया और वे जलती भट्ठी में जा गिरे। भट्ठी की आग काफी तेज थी। कुछ ही पल में शरीर जलकर राख हो गया। जिसके बाद मौके पर अफरा—तफरी मच गई। लोह की रॉड से मजदूरों ने मालिक को निकालने का प्रयास किया, लेकिन उनके शरीर के ही अवशेष निकल पाए है।
उधर, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दमकल की गाड़ियां भी बुलाई। घटना के बाद से भट्ठे पर काम करने वाले लोग सहमे हुए है। साथ ही सभी की आंखें नम है। जिंदा जलने की सूचना पर भट्ठे मालिक के घर में कोहराम मच गया है। बताया गया है कि भट्ठी में गिरने के कुछ ही पर बाद उनका पूरा शरीर आग का गोला बन गया। थाना प्रभारी का कहना है कि शरीर के कुछ ही अवेशष मिले है। जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।