रोहिणी आचार्य बोलीं- सफल हुआ रमजान, नवरात्र और अब चाचा जी पहुंच जाएं मंदिर

बिहार के पूर्व सीएम एवं राजद प्रमुख लालू यादव को आज बेल मिल गई। इस पर ट्वीट कर बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी खुशी का इजहार किया है। साथ ही सीएम नीतीश कुमार समेत पूरी जदयू पार्टी पर निशाना साधा है।;

Update: 2021-04-17 10:15 GMT

चारा घोटाले मामले में बिहार के पूर्व सीएम एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आज बेल मिल गई। इसके बाद से पूरे लालू यादव परिवार, उनके करीबियों और उनके समर्थकों में भारी खुशी देखी जा रही है। पिता लालू यादव को जमानत मिलने पर बेटी रोहिणी आचार्य की खुशी का भी ठिकाना नहीं है। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर अपनी खुशी का इजहार किया है। साथ ही रोहिणी आचार्य ने सियासी विरोधियों पर जोरदार निशाना साधा है।

रोहिणी आचार्य ने अपने ट्वीट में लिखा कि मेरा रमजान और नवरात्र सफल हुआ। आज मुझे ऊपर वाले के तरफ से ईदी मिल गई। वहीं लालू यादव के चाहने वालों ने लिखा है कि अब हमारे बीच शेर होंगे। चारा घोटाला से संबंधित मामलों में लालू यादव काफी दिनों से जेल की सजा काट रहे थे। शनिवार को लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट से बेल मिल गई।

रोहिणी आचार्य ने अन्य ट्वीट में राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ निशाना साधते हुए कहा कि जदयू के भोपू मेरे पिता जी को स्वतंत्रता सेनानी नहीं थे बोल रहे है! मैं उनको बताना चाहती हुं कि भले ही वो स्वतंत्रता सेनानी ना हो, लेकिन सामाजिक न्याय के लड़ाई में सेनापति जरूर थे! अब जदयू वाले मंदिर जाए और और चाचाजी (नीतीश कुमार) अर्चना उपासना करें! रोहिणी आचार्य ने यह भी लिखा कि हिंदू मुस्लिम एकता की जीत हुई और नफरती जहरीली सोच की हार।

याद रहे पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता लालू यादव की रिहाई और उनके स्वास्थ्य को लेकर रोजा और नवरात्र रखने की शुरुआत की थी। जो आज रोहिणी आचार्य की मनोकामना पिता लालू यादव को जमानत मिलने के साथ ही पूरी हो गई।

झारखंड हाईकोर्ट ने लालू की बेल पर सुनाया फैसला

झारखंड हाईकोर्ट में शनिवार को जस्टिस अपरेश सिंह की अदालत ने दुमका कोषागार मामले में सुनवाई करते हुए राजद प्रमुख को बेल देने का फैसला सुनाया। हाईकोर्ट में केस नंबर आरसी 38 मामले की शनिवार को सुनवाई हुई। दुमका कोषागार से 3 करोड़ रुपये से ज्यादा धन की अवैध निकासी मामले से पहले लालू यादव को चाईबासा और देवघर मामलों में पहले ही बेल मिल चुकी है। याद रहे दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद यादव की बेल याचिका पर इससे पहले भी कई सुनवाई हो चुकी है। लेकिन इससे पहले लालू यादव को अदालत से कोई राहत नहीं मिल पाई थी।

Tags:    

Similar News