लालू यादव ने हमारे विधायकों को दिया लालच, मांमले की जांच हो: जीतन राम मांझी
Bihar Assembly Speaker Election: जीतनराम मांझी और मुकेश सहनी ने भी लालू यादव पर अपने-अपने विधायकों को प्रलोभन दिये जाने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने इस मामले की जांच की मांग उठाई है।;
Bihar Assembly Speaker Election: पटना में बीते बुधवार को बिहार विधानसभा स्पीकर पद के लिये चुनाव हुआ। जिसमें भाजपा विधायक विजय सिन्हा को बिहार विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया है। उससे पहले बुधवार को लालू यादव द्वारा एनडीए विधायक ललन पासवान को राजद के पक्ष में वोटिंग किये जाने का प्रलोभन दिये जाने का ऑडियो वायरल हुआ। इसके बाद से ही राजद प्रमुख लालू यादव एनडीए के नेताओं के निशाने पर हैं। साथ ही बिहार की सियासत में भूचाल आ गया है। मामले से संबंधित ऑडियो भाजपा नेता एवं पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने भी जारी किया था। मामले को लेकर सुशील मोदी ने लिखा था कि लालू यादव ने दिखाई अपनी असलियत।
जीतन राम मांझी ने उठाई मामले की जांच की मांग
वहीं अब गुरुवार को हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा 'हम' प्रमुख जीतन राम मांझी ने पूर्व सीएम एवं राजद प्रमुख लालू यादव के खिलाफ आरोप लगाये हैं। जीतन राम मांझी ने कहा कि विधानसभा स्पीकर के चुनाव से पहले लालू यादव ने उनसे भी बात करने की कोशिश की थी। इसके अलावा जीतन राम मांझी ने लालू यादव के खिलाफ उनके विधायकों भी प्रलोभन दिये जाने के आरोप लगाये हैं। हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा प्रमुख जीतन राम मांझी ने इस मामले की जांच की मांग भी उठाई है।
मुकेश सहनी ने लालू यादव पर लगाये आरोप
इसके अलावा वीआईपी प्रमुख एवं बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने भी राजद प्रमुख लालू यादव पर फोन करके समर्थन मांगे जाने का आरोप लगाया है। वहीं मुकेश सहनी यह खुलासा नहीं कर रहे हैं कि फोन पर उनके और लालू यादव के बीच क्या बातचीत हुई।